मुंबई। एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। वो अपनी फिल्मों में किरदारों को कुछ इस तरह निभाती हैं कि हर कोई उनकी एक्टिंग से खुश हो जाता है। इतना ही नहीं, कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) एक्टिंग के अलावा खुलकर अपनी बातों को रखने के लिए भी जानी जाती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में कल्कि कोचलिन ने पॉलीएमरी रिलेशनशिप (ऐसा रिलेशनशिप जिसमें पार्टनर की सहमति से आप दूसरे लोगों के साथ रोमांटिक रिश्ता रख सकते हैं) को लेकर अपनी राय सामने रखी। उन्होंने माना कि जवानी के दिनों में वो ऐसा करती थीं। उन्हें तब वो ठीक लगता था।
खास बातचीत में कल्कि से पूछा गया कि क्या वो अपने जीवन में मल्टीपल अफेयर्स (पॉलीएमरी) वाली रिलेशनशिप रख सकती हैं? इसपर कल्कि ने साफ कहा कि वो शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है तो उनके पास यह सब करने का वक्त नहीं है।हालांकि, कल्कि ने माना कि अतीत में वो ऐसी रिलेशनशिप का हिस्सा रह चुकी हैं।
कल्कि के निजी जीवन की बात करें तो कल्कि ने साल 2011 में अनुराग कश्यप से शादी की थी। हालांकि, साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। कल्कि ने इसके बाद गाइ हर्शबर्ग संग शादी रचाई। वहीं, कल्कि की फिल्मों की बात करें तो उन्हें फिल्म शैतान, ये जवानी है दीवानी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और गली बॉय जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म डेव-डी से की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved