img-fluid

‘Kalki 2898 AD’ को मिल रही छप्पर फाड़ एडवांस बुकिंग, जानिए कमाई का आंकड़ा

June 27, 2024
मुंबई (Mumbai)। ‘कल्कि 2898 एडी’ (‘Kalki 2898 AD’) बिग बजट बॉलीवुड फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास (Amitabh Bachchan, Deepika Padukone, Prabhas) इतनी मजबूत स्टारकास्ट वाली फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। प्रदर्शन से पहले ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करोड़ों की कमाई कर ली है।

इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के अब तक 5 लाख 62 हजार 945 टिकट बिक चुके हैं। एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 17.43 करोड़ तक की कमाई कर ली है। ऐसे में उम्मीद है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।



नाग अश्विन के निर्देशन में बनी यह साइंस फिक्शन फिल्म है। यह फिल्म एक महाकाव्य पर आधारित है। 600 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में दीपिका,अमिताभ बच्चन,प्रभास उनके साथ कमल हासन और दिशा पटानी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ देश में करीब 4500 से 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म आईमैक्स और 3डी फॉर्मेट में भी रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी।

Share:

Chandrayaan-4 प्‍लान तैयार, इसरो फिर रचेगा इतिहास, अब चांद से नमूने लेकर आएगा यान

Thu Jun 27 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । चंद्रयान-3 को चांद(Chandrayaan-3 to the moon) के दक्षिणी ध्रुव(South Pole) पर उतारकर इसरो पहले ही इतिहास रच(create history) चुकी है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी(Indian Space Agency) ऐसा करने वाली दुनिया की पहली संस्था(The world’s first institution) भी है। चंद्रयान-3 की अपार सफलता के बाद अब इसरो ने पूरा फोकस चंद्रयान-4 (Chandrayaan-4) पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved