मनोरंजन

प्रभास की Kalki 2898 AD ने कमाई के मामले में तोड़ा USA में पठान का रिकार्ड

मुंबई (Mumbai)। अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका और कमल हासन (Amitabh Bachchan, Prabhas, Deepika and Kamal Haasan) की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।

दर्शकों ने भी अपनी तरफ से इंडियन माइथोलॉजी से जुड़ी साइंस-फिक्शन कहानी लेकर आई ‘कल्कि 2898 AD’ को जमकर प्यार दिया है, जिसका कमाल फिल्म की कमाई पर नजर आ रहा है! प्रभास की फिल्म ने सिर्फ 4 दिन में वर्ल्डवाइड 555 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर डाला।

इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन 4 ही दिन में 309 करोड़ रुपये हो चुका है, जिसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन की कमाई ही 111.5 करोड़ है, लेकिन सिर्फ इंडिया ही नहीं विदेशी मार्किट में भी ‘कल्कि 2898 AD’ ने कमाई के रिकॉर्ड बनाए हैं।

वीकेंड कलेक्शन से ही ‘कल्कि 2898 AD’ ने नए ओवरसीज रिकॉर्ड बनाए हैं. रिलीज के बाद से अबतक प्रभास की लेटेस्ट फिल्म ने 17.77 मिलियन डॉलर (147.7 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया है, जिसमें USA और कनाडा में फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 11.2 मिलियन डॉलर है. यानी लगभग 92.63 करोड़ रुपये।

फिल्म ने पहले दिन बेहतरीन कमाई की थी। दूसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने भारत में पहले दिन से कम कमाई की थी। तीसरे दिन फिल्म ने लगभग 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ और कमल हासन की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जा रहा है। वहीं, दीपिका को देखकर भी दर्शक खुश हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)


तीसरे दिन कितनी हुई कमाई?
Sacnilk.com की मानें तो कल्कि 2898 एडी ने तीसरे दिन वर्लवाइड कमाई के मामले में सेंचुरी लगाई है। फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। वहीं, अगर भारत की बात करें तो फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 67.1 करोड़ की कमाई की है। हिंदी भाषा में फिल्म ने 27 करोड़, तेलुगू में 32.25 करोड़, तमिल में 5 करोड़, कन्नड़ में 0.45 करोड़ और मलयालम में 2.4 करोड़ की कमाई की है। दूसरे दिन के मुकाबले फिल्म ने तीसरे दिन 16.49 प्रतिशत ज्यादा रुपये कमाए हैं।

साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
Sacnilk के डेटा के मुताबिक, अभी तक ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, लेकिन अब यह खिताब ‘कल्कि 2898 एडी’ ने अपने नाम कर लिया है। ‘फाइटर’ ने कुल 212.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने चार दिन में ही 302.4 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

‘कल्कि 2898 एडी’ का चार दिन का कलेक्शन
डे 1 [गुरुवार] – 95.3 करोड़ रुपये

डे 2 [शुक्रवार] – 57.6 करोड़ रुपये

डे 3 [शनिवार] – 64.5 करोड़ रुपये

डे 4 [रविवार] – 85.00 करोड़ रुपये

कुल – 302.4 करोड़ रुपये

हिंदी में फिल्म ने कमाए इतने करोड़
प्रभास की फिल्म सिर्फ तेलुगू में ही नहीं, बल्कि हिंदी में भी अच्छी कमाई कर रही है। जी हां, चार दिन में ही फिल्म का हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है। फिल्म ने पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जहां पहले दिन 22.5, दूसरे दिन 23, तीसरे दिन 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं चौथे दिन 39 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। ऐसे में फिल्म का कुल (हिंदी बॉक्स ऑफिस) कलेक्शन 110.5 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा।

‘कल्कि 2898 एडी’ का हिंदी बॉक्स ऑफिस
डे 1 [गुरुवार] – 22.5 करोड़ रुपये

डे 2 [शुक्रवार] – 23 करोड़ रुपये

डे 3 [शनिवार] – 26 करोड़ रुपये

डे 4 [रविवार] – 39 करोड़ रुपये

कुल – 110.5 करोड़ रुपये

 



अगर तीनों दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है। अगर फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म को 600 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

किसने ली कितनी फीस?
इस फिल्म में प्रभास ने भैरव का किरदार निभाया है। उन्हें फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये मिले हैं। कमल हासन को भी फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये मिले हैं। अमिताभ बच्चन की बात करें तो इस फिल्म के लिए उन्होंने 35 से 40 करोड़ रुपये फीस ली है। दीपिका को इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये मिले हैं। कल्कि 2898 एडी के लिए एक्ट्रेस दिशा पाटनी को 12 करोड़ रुपये मिले हैं।

 

Share:

Next Post

गुरुग्राम : किशोर ने नौ वर्षीय बच्ची की गला दबाकर की हत्या, सबूत मिटाने के लिए शव को लगा दी आग

Tue Jul 2 , 2024
गुरुग्राम (Gurgaon) । गुरुग्राम सेक्टर-107 स्थित सिग्नेचर सुलेरा सोसाइटी (Signature Sullera Society) के फ्लैट में एक किशोर (Teenager) ने नौ वर्षीय बच्ची (Baby girl) की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी 16 वर्षीय नाबालिग ने सबूत मिटाने के लिए फ्लैट में ही बच्ची के शव को आग लगा दी। छानबीन में सामने आया कि आरोपी […]