• img-fluid

    कालभैरव को लगेगा छप्पन भोग… सिंधिया परिवार की पगड़ी पहनेंगे

  • September 04, 2022

    • 6 सितंबर को भव्य सवारी की तैयारियां चल रही, कलेक्टर करेंगे पूजन

    उज्जैन। 6 सितंबर को डोल ग्यारस पर भैरवगढ़ में काल भैरव की भव्य सवारी निकाजी जाएगी जिसकी मंदिर में तैयारियां चल रही हैं।
    काल भैरव मंदिर के मुख्य पुजारी धर्मेंद्र सदाशिव चतुर्वेदी ने बताया कि मंदिर में सजावट का काम किया जा रहा है। रंगीन विद्युत रोशनी की जाएगी और डोल ग्यारस के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। सुबह भगवान काल भैरव का पंचामृत से अभिषेक होगा। भैरव सहस्र नामावली का पाठ भी किया जाएगा। भगवान का दिव्य शृंगार होगा व छप्पन भोग लगाया जाएगा। सोने-चांदी के आभूषण से भगवान काल भैरव सजेंगे और परंपरा अनुसार बाबा को सिंधिया परिवार की ओर से पगड़ी अर्पित की जाएगी। भगवान महाकाल के सेनापति की आरती होगी। कलेक्टर आशीष सिंह पूजन करेंगे।


    इसके पश्चात बाबा की सवारी ढोल, बैंड, झांकी, अखाड़े, ध्वज, रंगीन रोशनी, हाथी, घोड़े, बग्घी के साथ निकलेगी। चांदी की पालकी में भगवान भैरवनाथ का मुखौटा निकलेगा। सवारी मंदिर से जेल चौराहे पर पहुंचेगी यहां जेल अधीक्षक द्वारा पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात नया बाजार, भैरवगढ़ नाका, माणक चौक, महेंद्र मार्ग होते हुए सिद्धवट पहुंचेगी यहां पर मां शिप्रा व भगवान सिद्धनाथ महाराज का पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात सवारी बृजपुरा होते हुए जेल तिराहा से काल भैरव मंदिर आकर समाप्त होगी।

    Share:

    महंगाई...दूध के साथ दही और मिठाई के दाम भी बढ़ाने की तैयारी

    Sun Sep 4 , 2022
    जिला मूल्यांकन समिति की अनुशंसा के बगैर हाल ही में 2 रुपए लीटर भाव बढ़ाए दूध के-अच्छी बारिश के बावजूद चारे की कमी का हवाला उज्जैन। खेरची दूध विक्रेताओं ने हाल ही में दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। डेयरी पर दूध अब 54 की बजाए 56 रुपए प्रति लीटर लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved