• img-fluid

    कलावती यादव बनेंगी नई सभापति..पर्यवेक्षक आज सुबह हो गए रवाना

  • August 04, 2022

    • दो दिन की रायशुमारी के बाद अब भोपाल में होगा फैसला-पर्यवेक्षक वीडी शर्मा को देंगे रिपोर्ट

    उज्जैन। परसों 6 अगस्त को नगर निगम में निगम सभापति का चुनाव होना है और इसमें भाजपा की ओर से कलावती यादव का नाम सबसे आगे है क्योंकि वह 6 बार की पार्षद हैं और वरिष्ठता के क्रम में भी आगे हैं। इसके अलावा रम्मू दुबे, सत्यनारायण चौहान, दुर्गाशक्तिसिंह चौधरी, योगेश्वरी राठौर के नाम भी लिए जा रहे हैं लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया कि कलावती यादव के नाम पर ही सहमति बनने की बात सामने आई है..। इस बीच पर्यवेक्षक आज सुबह रवाना हो गए। दो दिन तक उन्हेांने 100 से अधिक वरिष्ठ नेताओं और पार्षदों से चर्चा कर पूछा था कि किसे अध्यक्ष बनाना चाहिए और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अब वह रिपोर्ट देंगे। सभापति के नाम की रायशुमारी के लिए प्रदेश भाजपा द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक आशुतोष तिवारी मंगलवार को दोपहर में उज्जैन आ गए थे। सबसे पहले उन्होंने वरिष्ठ नेताओं जिनमें पूर्व विधायक, पूर्व के प्रदेश पदाधिकारी और अन्य नेता जो उज्जैन में उपस्थित नहीं थे उनसे दूरभाष पर चर्चा की, वहीं बुधवार की सुबह सबसे पहले दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों से वन टू वन चर्चा की और दोपहर में उत्तर विधानसभा के पार्षदों से चर्चा हुई। दोपहर में करीब 4 बजे पार्षदों से मुलाकात का सिलसिला खत्म हुआ और फिर शाम को 6 बजे से वरिष्ठ नेता जिनमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा की कोर समिति के सदस्य के अलावा वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। रात 9 बजे तक यह सिलसिला चलता रहा।


    सभी पार्षद और नेताओं से श्री तिवारी ने 3 नाम मांगे जो संभावित सभापति हो सकते हैं और जो नाम आप दे रहे हैं वह किस प्रकार दावेदार है यह भी सभी से पूछा गया। इन सबकी एक रिपोर्ट पर्यवेक्षक ने तैयार की है जो वह आज भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को सौंपेंगे। आज सुबह 10 बजे पर्यवेक्षक श्री तिवारी भोपाल के लिए रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि 6 अगस्त को सभापति का निर्वाचन होना है और इसकी प्रक्रिया नगर निगम सभागृह में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसके पूर्व वोटिंग के लिए भाजपा एक नाम तय करके भेजेगी उसी नाम पर सभी पार्षद अपनी मुहर लगाएंगे। सभापति के नाम के चयन के लिए आए पर्यवेक्षक आशुतोष तिवारी 2 दिन में 12 घंटे तक लगातार करीब 100 लोगों से मेराथन चर्चा की। प्रत्येक नेता से चर्चा के दौरान आशुतोष तिवारी सूची पर निशान लगा रहे थे और एक पेड़ में संबंधित का नाम लिखकर चर्चा का सार भी लिखते जा रहे थे। सभापति का निर्वाचन 6 अगस्त को होना है लेकिन रायशुमारी कल दोपहर में हुई। इस दौरान भाजपा कार्यालय लोक शक्ति पर सभापति के संभावित दावेदार भी सक्रिय दिखे और उन्होंने पार्षदों से चर्चा भी की। रायशुमारी के दौरान पार्षद कलावती यादव, रामेश्वर दुबे और योगेश्वरी राठौर तथा सत्यनारायण चौहान सक्रिय थे। इन चारों का नाम वर्तमान में सभापति के लिए चर्चा में है। इसलिए कल रायशुमारी के दौरान भी अपना संपर्क करने में चारों कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे।

    यादव भोपाल में हैं और विधायक जैन इंदौर में उपचार करा रहे..
    अध्यक्ष को लेकर उज्जैन में भाजपा की पूरी प्रक्रिया हो चुकी है और विधायक पारस जैन इंदौर में उपचारत थे तथा वहां से छुट्टी होकर वे घर पर भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जबकि मंत्री मोहन यादव अभी भोपाल में हैं। जीते हुए अधिकांश पार्षदों ने श्रीमती कलावती यादव के नाम पर अपनी सहमति जताई है और उनका कहना है वे योग्य एवं शिक्षित हैं, हालांकि भाजपा नेताओं ने बताया कि जाति के आधार पर कोई फैसला नहीं होगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कई अन्य पार्षद भी अध्यक्ष पद की दौड़ में है।

    Share:

    मौसम खुलने से फसलों में बढ़ी रौनक

    Thu Aug 4 , 2022
    किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद, खेतों में बतर मिलने से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शुरू भोपाल। प्रदेश के अधिकतर जिलों में लगातार बारिश के चलते खरीफ मौसम की सोयाबीन, तुअर फसल पर छाए संकट के बादल हटते नजर आ रहे हैं। पिछले चार-पांच दिनों से धूप खिल रही है, बरसात करने वाले काले बादल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved