संतनगर। लालघाटी चौराहा से कलश यात्रा गुफा मंदिर के महंत चंद्रमा दास त्यागी महाराज एवं अनेक साधु-संतों के सानिध्य में प्रारंभ हुई जिसका नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प मालाओं से स्वागत किया जिसमें लल्लू नामदेव श्रीबालाजी मिष्ठान भंडार वाले की और से पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण किया गया। महिला शक्ति पुष्पा आचार्य के साथ में सैकड़ों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर गुफा मंदिर तक यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विभाग सेवा प्रमुख पप्पू पालीवाल, विभाग सत्संग प्रमुख सनमान सेन, बजरंग दल संत नगर जिला संयोजक जीतू कटारिया, पवन धाकड़ ,गुड्डू राठौर , चंद्रप्रकाश सबनानी, राजा सिसोदिया, धीरज गुप्ता, राम प्रजापति, मुकेश भावसार, रघु रायकवार आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved