मुंबई। काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा (Kajol-Ajay Devgn’s daughter Nysa) अक्सर अपने ग्लैमरस लुक के लिए सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि, इस बार स्टार किड गलत कारणों से चर्चा में है. जब वह एक पार्टी से बाहर निकलीं तो उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जो लोगों को पसंद नहीं आया. अब लोग न्यासा देवगन (Nysa Devgn)को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में न्यासा देवगन (Nysa Devgn), खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को स्टाइलिश आउटफिट में वॉक करते देखा जा सकता है. कहने की जरूरत नहीं है कि वीडियो में सभी स्टार किड्स बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो में न्यासा को पैपराजी को नजरअंदाज करते हुए देखा जा सकता है. वह काफी घमंडी नजर आ रही हैं. देखिए ये वीडियो…
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, नेटिजन्स ने उनके व्यवहार के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘हिरोइन वाली कोई क्वालिटी नहीं सब गर्ल्स में… एटिट्यूड तो देखो.’ दूसरे ने यहां ताना मारते हुए लिखा, ‘जब तुम फिल्मों में आओगी हम कोई भी फिल्म नहीं देखेंगे. तब हम जनता भी ऐसा ही रवैया दिखाएंगे.’ तीसरे ने लिखा, ‘वह बस दरवाजा बंद करना भूल गई जैसे कि उसके डैडी आएंगे कार का गेट लगाने.’ एक ने लिखा, ‘एटीट्यूड का जवाब नहीं वह और यही लोग जब फेम चाहिए होता तब पब्लिक के पांव चाटते हैं प्रमोशन ‘के नाम पर.’
हालांकि इसी वीडियो में नजर आने वालीं शनाया कपूर की लोग तारीफ कर रहे हैं. वह काफी अच्छे से पैपराजी के साथ पेश आईं. आपको बता दें कि शनाया जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved