img-fluid

काजोल ने इन 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को किया रिजेक्ट, जानिए कौन सी हैं फिल्में…

  • February 22, 2025

    मुंबई। काजोल (Kajol) का नाम फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन हिरोइनों में लिया जाता है। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई फिल्में की हैं, लेकिन उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों (Superhit Films) को रिजेक्ट भी किया है। आज हम आपको उनकी रिजेक्ट की हुई सुपरहिट फिल्मों का नाम बता रहे हैं।

    काजोल ने रिजेक्ट कीं ये फिल्में
    बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। उनकी फिल्मों को खूब प्यार भी मिला है, लेकिन उन्होंने अपने करियर में बहुत सी सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट किया है। आज हम आपको उन 8 सुपरहिट फिल्मों का नाम बता रहे हैं जो उन्होंने रिजेक्ट की हैं।

    थ्री इडियट्स
    आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स में करीना कपूर से पहले काजोल को रोल ऑफर हुआ था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि डायरेक्टर ने जब उन्हें रोल ऑफर किया तो उन्होंने कहा कि वो फिल्म तब करेंगी अगर उन्हें आमिर खान, आर माधवन या शर्मन जोशी का रोल दिया जाए। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.4 है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    वीर जारा
    शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म वीर जारा में प्रीति जिंटा का रोल काजोल को ऑफर किया गया था। हालांकि, उन्होंने ये रोल रिजेक्ट किया था। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.8 है। फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।



    मोहब्बतें
    काजोल को शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें ऑफर हुई थी। उन्हें ऐश्वर्या राय वाले किरदार के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    कभी अलविदा ना कहना
    काजोल को शाहरुख खान की फिल्म कभी अलविदा ना कहना के लिए अप्रोच किया गया था। उन्हें रानी मुखर्जी के किरदार के लिए अप्रोच किया था। एक टॉक शो में काजोल ने बताया था कि उन्होंने फिल्म के लिए इसलिए मना किया था क्योंकि वो रानी मुखर्जी के किरदार ने एक्शन से सहमति नहीं रखती हैं। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.1 है। फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    दिल से
    शाहरुख खान की फिल्म दिल से में काजोल को रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, उनके पास डेट्स नहीं थीं। इसके बाद मनीषा कोइराला को कास्ट किया गया। फिल्म की रेटिंग 7.5 है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
    मोहरा
    अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म मोहरा में काजोल को रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। इसके बाद रवीना टंडन को कास्ट किया गया था। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    गदर एक प्रेम कथा
    एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि उन्हें लगा था कि गदर एक प्रेम कथा उनके टाइप की फिल्म नहीं है इस वजह से उन्होंने इस फिल्म को भी रिजेक्ट कर दिया था। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।

    दिल तो पागल है
    काजोल को दिल तो पागल है में करिश्मा कपूर का रोल ऑफर हुआ था। उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है। फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    Share:

    US: Kash Patel took oath as FBI director with his hand on Bhagavad Gita

    Sat Feb 22 , 2025
    Washington. Kash Patel, an Indian-origin and Donald Trump loyalist, took oath as the director of the US Federal Investigation Agency (FBI) on Saturday. During this, he took charge of the post by placing his hand on the Gita. Patel has become the ninth person to lead the FBI. The swearing-in ceremony was held at the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved