img-fluid

ब्लैक साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं काजोल, एक्ट्रेस की तस्वीर वायरल

April 27, 2024

नई दिल्ली (New Delhi) बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. कभी अपने साड़ी लुक, तो कभी वर्कआउट लुक से वह फैंस को ट्रेंड की जानकारी भी साझा करती रहती हैं.

अब एक्ट्रेस का ऑल ब्लैक लुक काफी वायरल हो रहा है. काजोल ने अपनी फिल्मों के जरिए भी अक्सर कई ट्रेंड लेकर आती रहती हैं. फिल्मों से ही नहीं एक्ट्रेस एड के जरिए भी जबरदस्त सैलरी पाती हैं. अभिनेत्री ने डीडीएलजे से सिमरन, कुछ कुछ होता है से अंजलि और कभी खुशी कभी गम से अंजलि जैसे किरदारों को अमर बना दिया था. दुश्मन, प्यार किया तो डरना क्या और अन्य कई शानदार फिल्मों में भी वह नजर आ चुकी हैं.



वायरल हो रहा काजोल का लेटेस्ट लुक
काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी पिलेट्स क्लासेस से वर्कआउट की एक मजेदार तस्वीर शेयर की और फैंस से पूछा कि वे यह बताएं उनकी यह तस्वीर एक्सरसाइज से पहले की है या बाद की है. एक्ट्रेस का फोटो में ऑल ब्लैक लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

kajol

एक्ट्रेस एथलीजर और सनग्लासेज में ढा रही कहर
सामने आई फोटो में एक्ट्रेस एथलीजर और सनग्लासेज पहने पिलेट्स मशीन पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. क्योंकि समर में बिना सनग्लासेज निकलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. ऐसे में एक्ट्रेस का सनग्लासेज में फोटो शेयर करना उनके फैंस के लिए भी एक खास मैसेज हैं. आप भी गर्मा के इस मौसम में काजोल का ये ग्लास ट्राई कर सकते हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चूंकि हर कोई जानना चाहता है कि मेरा वर्कआउट कैसा दिखता है… यहां एक तस्वीर है… अब बताओ ये वर्कआउट के पहले की है या बाद की. उनके इस पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई है.

Share:

बहन नव्या की ड्रेस ठीक करते नजर आए अगस्त्य नंदा

Sat Apr 27 , 2024
मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य और नव्या (Amitabh Bachchan’s grandchildren Agastya and Navya) आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में दोनों एक कार्यक्रम में शामिल हुए, वहां का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved