img-fluid

‘तारक मेहता’ में नई दयाबेन का रोल निभाने पर काजल पिसल ने तोड़ी चुप्पी

  • April 01, 2025

    मुंबई। टीवी का पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehata ka ulta Chashma) पिछले करीब 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो ने टीआरपी लिस्ट (TRP List) में भी अपनी धाक जमा रखी है। तारक मेहता शो की कहानी ही नहीं इसके कैरेक्टर्स भी काफी पसंद किए जाते हैं। इन दिनों दयाबेन की वापसी को लेकर खबर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल, दिशा वकानी को रिप्लेस करेंगी। काजल शो में दयाबेन का किरदार निभाएंगी। ऐसे में अब इन खुद काजल पिसल ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।



    काजल ने बताया TMKOC में काम करने का सच
    ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का रोल निभाने की खबरों के बीच जूम को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में काजल ने असित मोदी के शो में काम करने का सच बताया है। काजल पिसल ने बताया, ‘इस अटकलों के बारे में कई कॉल और मैसेज मिल रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by 𝐊𝐀𝐉𝐀𝐋 𝐏𝐈𝐒𝐀𝐋 (@pisalkajal)


    मैंने 2022 में ऑडिशन दिया था
    इसके बाद काजल ने कहा, ‘मैं पहले से ही झनक शो में काम कर रही हूं, इसलिए यह पूरी तरह से गलत है। हां, मैंने 2022 में दया बेन के लिए ऑडिशन दिया था और अब वे तस्वीरें फिर से सामने आ रही हैं। मैं क्लियर कर सकती हूं कि यह पूरी तरह से फर्जी खबर है।’ बता दें कि इससे पहले 2022 में, पिसल ने अपने इंस्टाग्राम पर दयाबेन के गेटअप में तैयार होकर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें खुलासा किया गया था कि वह लुक टेस्ट के लिए गई थीं, लेकिन निर्माताओं से उन्हें कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

    Share:

    मध्यप्रदेश में आज आधी रात से उज्जैन समेत धार्मिक महत्व वाले 19 स्थानों पर शराबबंदी

    Tue Apr 1 , 2025
    भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में आज (1 अप्रैल 2025) की आधी रात से नई आबकारी नीति (Excise Policy) लागू हो गई है. इस नीति के तहत प्रदेश के 19 धार्मिक महत्व (19 places of religious) वाले स्थानों पर शराब (Liquor) की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन क्षेत्रों में शराब की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved