‘सिंघम’ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल आज यानि 30 अक्टूबर को मुंबई में बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अभिनेत्री की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और उन्होंने अपने मेहंदी सेरेमनी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की हैं। इस तस्वीर में काजल हाथों में मेहंदी रचाए पोज देती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर काजल की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। हाल ही में काजल ने अपने मंगेतर गौतम किचलू के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा की थी। काजल अग्रवाल ने पिछले महीने गौतम किचलू से सगाई की थी।
इसके बाद काजल ने फैंस को अपनी शादी की तारीख बताते हुए ये खुशखबरी साझा की थी। 30 अक्टूबर को काजल बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधेगी। कोरोना काल को देखते हुए इस शादी सामारोह में सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद रहेंगे। शादी बहुत सिंपल तरीके से संपन्न होगी और यह समारोह निजी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved