img-fluid

MP Election: कैलाश विजयवर्गीय के प्रतिद्वंद्वी संजय शुक्ला ने BJP नेता पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- धन बल के बदौलत…

October 15, 2023

इंदौर: नवरात्रि (Navratri) के पहले दिन कांग्रेस (Congress) ने अपने विधानसभा उम्मीदवारों (assembly candidates) की सूची जारी कर दी है. इस सूची में इंदौर (Indore) विधानसभा एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) का नाम भी शामिल है. इधर नाम की घोषणा होने के बाद संजय शुक्ला के समर्थक उनके घर पहुंचे और शुक्ला को उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं (Best wishes) दीं. दूसरी तरफ मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के इंदौर विधानसभा क्रमांक एक के प्रत्याशी (candidate) संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) पर गंभीर आरोप (serious allegations) लगाया.

संजय शुक्ला ने कहा कि उनके प्रतिद्वंदी गुंडों के और धन बल (money power) के आधार पर इस विधानसभा से मतदाताओं (voters) को खरीदना (Purchase) चाहते हैं. संजय शुक्ला ने कहा कि विधानसभा में पूरे इंदौर के गुंडे आकर कैलाश विजयवर्गीय के लिए वोट खरीदने का काम कर रहे हैं. संजय शुक्ला यहां नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि विजयवर्गीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) को मोबाइल फोन देकर उन्हें लालच दे रहे हैं और पितृ पक्ष पर महिलाओं को इकट्ठा करके भोजन भंडारे करवाए जा रहे हैं.


कैलाश विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला पर भी साधा था निशाना
उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय ने इसके लिए सैकड़ों बसें लोगों को लाने और ले जाने के लिए रखी हैं. उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय से पूछा है कि मजदूर का बेटा होने के बाद भी अरबों रुपये विजयवर्गीय के पास कहां से आए इस बात का जवाब कैलाश विजयवर्गीय को देना होगा. दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला को लेकर कहा था कि वो अपने पिता की कमाई हुई संपत्ति को लोगों में बांट रहे हैं और उनका अपना कमाया हुआ पैसा कुछ भी नहीं है.

वीआईपी सीट होने की वजह से सुर्खियों में है इंदौर-1
नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी. विधानसभा चुनावों के लिए जारी किए गए प्रत्याशियों के नाम में एक नाम कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला का भी है. संजय शुक्ला कैलाश विजयवर्गी के सामने चुनाव लड़ेंगे. वीआईपी सीट होने की वजह से यह विधानसभा अब सुर्खियों में हैं. इधर टिकट मिलने के बाद संजय शुक्ला मीडिया से रूबरू हुए संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय धन और बल के आधार पर यह चुनाव जीतना चाहते हैं.

उन्होंने कहा था कि मैं घर घर जाकर वोट नहीं मांगूंगा और अब वह घर-घर जाकर भीख मांग रहे हैं. संजय शुक्ला ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लालच दिया जा रहा है. उन्हें मोबाइल दिया जा रहा है और वोट खरीदे जा रहे हैं. इस मामले में हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने पूरे इंदौर के गुंडे एक नंबर क्षेत्र में लाकर भर दिए हैं और वह गुंडों के जरिए चुनाव जीतना चाहते हैं. संजय शुक्ला ने कहा कि वह अपनी विधानसभा में बेटा बनकर काम करते हैं और इस बार भारी बहुमतों से कांग्रेस फिर से सरकार बनाने जा रही है.

Share:

दिल्ली-NCR में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता

Sun Oct 15 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यह झटके 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है. जिस वक्त धरती थरथराई उस समय लोग अपने घरों पर थे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved