• img-fluid

    देर रात कैलाश विजयवर्गीय का पायलेटिंग वाहन पलटा

  • October 01, 2020

    इंदौर। कल देर रात भोपाल से लौट रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले में शामिल पायलट वाहन नेवरी फाटा के पास पलट गया और उसमें बैठे सिपाही घायल हो गए। हालांकि विजयवर्गीय का वाहन थोड़ी देर पहले ही पायलट वाहन को ओवरटेक करके आगे निकला था, क्योंकि उन्हें इंदौर जल्दी पहुंचना था। जब उन्हें सूचना मिली कि वाहन पलट गया है तो वे वापस लौटे। घायल सिपाहियों में से तीन का इलाज देवास में किया जा रहा है वहीं एक को गंभीर हालत में कल रात इंदौर लाकर बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।

    घटना रात 1:30 बजे की बताई जा रही है विजयवर्गीय भोपाल से बैठक में भाग लेकर रात 12 बजे इंदौर के लिए रवाना हुए थे। उन्हें लेने देवास पुलिस का पायलट वाहन भी पहुंचा था। विजयवर्गीय को आज सुबह 6:30 बजे दिल्ली की फ्लाइट पकड़ना थी, इसलिए वे घर जल्दी आने के लिए पायलट वाहन को क्रॉस करके आगे निकल आए, लेकिन उनके कमांडो को सूचना मिली कि पीछे पायलट वाहन पलट गया है तो वे वापस घटनास्थल पर लौटे। बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर फटने के कारण यह घटना हुई और उसमें बैठे चार सिपाही घायल हो गए। विजयवर्गीय और उनके सहायक मनीषी श्रीवास्तव घायल सिपाहियों को फॉलो वाहन में लेकर देवास के अस्पताल पहुंचे। इनमें से एक घायल एम.एस. परमार को डॉक्टरों ने इंदौर ले जाने के लिए कहा तो उसे एंबुलेंस से रात 2:30 बजे बॉम्बे हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इसके बाद विजयवर्गीय अपने सहायक श्रीवास्तव को अस्पताल में छोड़कर रात सवा 3 बजे घर के लिए रवाना हो गए और सुबह साढ़े 6 बजे की फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां उनकी संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ बैठक होने वाली है।

    काफिले में होता विजयवर्गीय का वाहन तो हो सकता था हादसा
    बताया जा रहा है कि अगर विजयवर्गीय का वाहन भी काफिले में होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि क्रम में पायलट वाहन के पीछे उनके सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी होती है और उसके बाद विजयवर्गीय की गाड़ी रहती है। अगर सभी वाहन लाइन में चल रहे होते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन विजयवर्गीय 10 मिनट पहले ही अपने काफिले को क्रास कर आगे निकल आए थे।

     

    Share:

    कोरोना अपडेटः कल फिर आए 86 हजार से ऊपर मरीज, देश में कुल 63 लाख से ऊपर संक्रमित

    Thu Oct 1 , 2020
    देश में पिछले 24 घंटों में 1181 लोगों की मौत नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले 63 लाख के पार पहुंच गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 86 हजार 821 मामले सामने आए हैं और 1181 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved