इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya) ने दंगा भड़काने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग शहर में रह नहीं पाएंगे। विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि “दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” जिससे उन्होंने साफ संदेश दिया कि सरकार दंगा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। यह बयान उस समय आया जब विजयवर्गीय इंदौर के विजय नगर चौराहे पर श्री 108 सिद्ध चक्र महा मंडल विधान के आयोजन स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
View this post on Instagram
एक मस्जिद पर लगे विवादित पोस्टर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखना प्राथमिकता है, और जो भी इस शांति को भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि इंदौर में किसी भी प्रकार के दंगे या विवाद को सहन नहीं किया जाएगा। उनका यह बयान सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved