इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के उमीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर के बाहर आत्मदाह करने वाले कार्यकर्ताओ को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है कमलनाथ ने टिकट के पैसे लिए है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बड़नगर में कांग्रेस नेता मुरली मोरवाल के टिकट काटे जाने और उनके समर्थकों द्वारा कमलनाथ के बंगले के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया गया था। इसको लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बहुत आक्रोश है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही कहा के हमने दो दो तीन तीन चार चार करोड़ रु खर्च किये है। पार्टी में दिए कितनो को टिकट नहीं मिला है। यदि कांग्रेस के नेता ही ऐसा काम करेंगे मैं समझता हूं कांग्रेस ऐसी पार्टी है प्रदेश की जनता को समझना चाहिये।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved