इंदौर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में आज सभी 230 विधानसभा सीटों (230 assembly seats) पर वोट डाले गए हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व (great festivals of democracy) में आम जनता के साथ नेता भी अपना वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) परिवार सहित मतदान करने पहुंचे. सुबह नंदा नगर (Nanda Nagar) स्थित अपने निज निवास पर मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) धर्मपत्नी आशा विजयवर्गीय, छोटे भाई विजय और बहु मंजू विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, पुत्र आकाश और कल्पेश विजयवर्गीय, भतीजे विश्वेष और विवेक विजयवर्गीय, पुत्रवधू सोनम आकाश और दिव्या कल्पेश विजयवर्गीय, भतीजा वधु आयुषी विश्वेश और हिना विवेक विजयवर्गीय के साथ नंदा नगर तीन पुलिया स्थित मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय में बूथ क्रमांक 258 में मतदान करने पहुंचे.
मतदान के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी पत्ती के साथ फोटो भी खिंचवाई. मतदान करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय नंदा नगर साईं मंदिर पहुंचे. यहां पत्नी आशा विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला सहित गो पूजन कर गायों को चारा खिलाया. इसके बात मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विकास के लिए हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए. हम विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. किसी प्रकार की कोई फिक्र नहीं है. हम 150 सीटें जीतकर सरकार बना रहे हैं.
मध्य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.11 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं मध्य प्रदेश के कुल वोटरों की बात करें तो उनकी संख्या 5.6 करोड़ है. इनमें 2.88 करोड़ पुरुष वोटर्स, जबकि 2.72 करोड़ महिला वोटर्स हैं. वहीं 22.36 लाख 18 से 19 साल के वोटर्स हैं. वहीं वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो साल 1998 में 60 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, वहीं 2003 में 67 प्रतिशत, 2008 में 69 प्रतिशत, 2013 में 72 प्रतिशत और 2018 में 75 प्रतिशत. बात साल 2023 की करें तो इस साल वोटिंग परसेंटेज बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved