खंडवा (Khandwa)। मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है। भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए सूबे में इस समय जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रही है। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए खंडवा पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस और विपक्ष अलायंस INDIA पर जमकर हमला बोला।
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर BJP की ओर से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। विपक्ष ने इसे लेकर पार्टी पर हमला बोला है. कांग्रेस के हमले पर पलटवा करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को तो सिर फोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए।
कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी को जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार महिलाओं का विशेष आशीर्वाद मिल रहा है। लोग स्वागत करने के लिए सड़कों पर फूल लेकर खड़े हैं। हमें विश्वास है कि हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेंगे. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 2047 के बाद पूरी दुनिया में सनातन धर्म का झंडा लहरायेगा।
‘कांग्रेस को निकालनी चाहिए को सिर फोड़ो यात्रा’
खंडवा में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को सिर फोड़ों यात्रा निकालना चाहिए, क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है। 15 महीने की सरकार में उन्होंने जो वादे किए थे, वह एक भी वादा पूरा नहीं कर पाये। इस लिए उनको माथा फोड़ों यात्रा निकालना चाहिए और लोगों से माफी मांगना चाहिए की हमने 15 महीने की सरकार में कुछ नहीं किया।
‘पीएम मोदी 350 सीटों पर दर्ज करायेंगे जीत’
सात राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, जितने छोटे चुनाव होते हैं वह सब इंडिविजुअल पर चले जाते हैं। बड़े चुनाव में जब मतदाता वोट डालने जाता है तो देखता है कि देश का नेतृत्व कौन करेगा? आज मोदी जी जिस स्टेज पर हैं मुझे नहीं लगता कि कोई उनके घुटने के बराबर भी आता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कितना ही बड़ा अलायंस बना ले, लेकिन यह सारे अलायंस राज्यों में पिटे हुए हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी 350 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कराएंगे।
चुनाव को लेकर ममता बनर्जी पर लगाये ये आरोप
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव होते ही नहीं हैं। वहां चुनाव के नाम पर नाटक होता है, दादागिरी होती है, गुंडागर्दी होती है, गोलीबारी होती है, बमबारी होती है। इसके अलावा कुछ भी नहीं होता. इसलिए बंगाल के चुनाव को लेकर देश के किसी अन्य हिस्से से तुलना करना ठीक नहीं है।
बडवाह नगर में कैलाश विजयवर्गीय ने किया रोड शो*
निमाड अंचल की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को सर्वप्रथम बडवाह नगर पहुंची तो राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल, खण्डवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक सचिन बिरला, सांसद शंकर लालवानी, सह प्रभारी श्री जयपाल सिंह चावडा, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर रथ यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेने निकले।
बडवाह नगर में यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत हुआ। कई स्थानों पर अल्पसंख्यक भाईयों ने मंच लगाकर यात्रा की अगवानी की। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों और सामाजिक संगठनों ने भी यात्रा का अभिनंदन कर भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। यात्रा के दौरान कुछ स्थानों पर मुख्यमंत्री मेधावी योजना की हितग्राही छात्राएं भी स्वागत के लिए पहुंची थी। श्री कैलाश विजयवर्गीय ने बडवाह नगर की जनता का हाथ जोडकर अभिवादन किया और भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved