इंदौर। यूं तो कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) राजनीति में अपने साहसी निर्णय लेने और विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत दिखाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शुक्रवार रात उनके इसी साहसी स्वभाव का जीता जागता नमूना देखने को मिला। कालानी नगर के नजदीक ओम विहार कॉलोनी में आयोजित गरबे में शामिल होने जा रहे कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की नजर एक बिल्डिंग के बिजली मीटर से निकलती हुई आग पर पड़ी जिससे बड़ी जनहानि का खतरा था। अपने साथ चल रहे लोगों को पुलिस और फायर ब्रिगेड (fire brigade) से संपर्क करने का कहकर वो स्वयं अपनी सुरक्षा के समस्त प्रोटोकॉल भूलकर आग बुझाने दौड़ पड़े। वो ये भी जानते थे कि बिजली के सर्किट में लगी आग को पानी से नहीं बुझाया जाता अतः उन्होंने ने आग पर मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। उनके इस तरह अपने आप को खतरे में डालने से उनके सुरक्षाकर्मी भौचक्के रह गए।
विजयवर्गीय के बाद अन्य लोग भी आग बुझाने में लग गए और बड़ी घटना होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। पूरी बिल्डिंग में धुंआ फैल गया था। इस 4 मंजिला बिल्डिंग में कई परिवार मौजूद थे, जिनकी जान खतरे में पड़ सकती थी। जनता द्वारा कैलाश विजयवर्गीय के इस कदम की सराहना की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कैलाश जी हमारे असली हीरो है। इस उम्र में भी उनकी चुस्ती, फुर्ती और प्रेजेंस ऑफ माइंड देखकर लोग दंग रह गए
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved