बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: कैलाश विजयवर्गीय बोले- राहुल गांधी ने बहुत मेहनत की, गांव-गांव गए; उन्हें इसका फायदा मिला

इंदौर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के परिणाम आने के बाद नेताओं के बयानों का दौर जारी है। मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा (BJP) के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बहुत मेहनत की जिसका उन्हें फल मिला। विजयवर्गीय ने कहा कि हम सभी को जनता का जनादेश स्वीकार करना चाहिए। राहुल जी ने बहुत मेहनत की है। बेचारे पैदल चले, गांव गांव दौड़ लगाई, जिम गए। हमारा मानना है कि विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए।


वहीं इंडिया गठबंधन को उप्र में मिले समर्थन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस पर हम समीक्षा करेंगे। मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप को लेकर उन्होंने कहा कि हम सभी ने मेहनत की है। छिंदवाड़ा कलस्टर का मुझे प्रभार दिया था, जिस पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया।

Share:

Next Post

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत की पूजा में लाल साड़ी में दिखाएं खूबसूरत अंदाज

Thu Jun 6 , 2024
उज्‍जैन (Ujjain)। हिंदू धर्म (Hindu Religion) में ज्येष्ठ माह का काफी महत्व है। इस महीने में कई ऐसे त्योहार आते हैं, जो लोगों की जिंदगी में ढेरों खुशियां लाते हैं। इसी क्रम में हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि के दिन महिलाएं वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat 2024) रखती हैं। ये व्रत सुहागिन […]