• img-fluid

    विजयवर्गीय ने की मोहन यादव की तारीफ, राहुल गांधी को लेकर बोले- वे MP बनने लायक भी नहीं

  • December 22, 2023

    इंदौर (Indore) । बीजेपी (BJP) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी जो कि अपने आप को पीएम के दावेदार समझते हैं, वह एमपी के लायक भी नहीं हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी ने मेरे वार्ड में रोड शो किया था और वह वार्ड कांग्रेसी वार्ड था, लेकिन उसके बावजूद भी मुझे 8000 से अधिक वोटों से जीत मिली.

    उन्होंने कहा कि संसद चर्चा के लिए है न कि आंदोलन के लिए. विपक्ष पता नहीं क्यों इस बात को समझ नहीं पा रहा है. दुर्भाग्य है कि विपक्ष के लोग संसद के अंदर ही आंदोलन करने लगते हैं और इस आंदोलन के चलते हैं जो उन्हें सजा मिली है वह उसे कुछ सीखें. उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उनके पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने जो किया, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं.


    ‘मोहन यादव से एजुकेशन में पिछड़ गया’
    मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे और सीएम डॉक्टर मोहन यादव में कई समानताएं हैं. लेकिन मैं उनसे एजुकेशन में पिछड़ गया हूं. 230 विधायक में इकलौते विधायक हैं मोहन यादव जिनके पास सबसे ज्यादा डिग्री हैं. सीएम वर्सेटाइल प्रतिभा के धनी हैं. इसलिए आज प्रदेश के सीएम हैं.

    सीएम मोहन यादव के स्वागत की तैयारियों में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता
    बता दें कि मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव 26 दिसंबर को इंदौर आ रहे हैं. इसी को लेकर भाजपा द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है. सीएम के इंदौर दौरे को लेकर संभागीय भाजपा कार्यालय में गुरुवार को बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत कई बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए. यहां कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी करे. सीएम के रोड शो में एक लाख कार्यकर्ताओं के जुटाने का लक्ष्य भी रखा गया है.

    Share:

    2024 के चुनाव से पहले, ममता बनर्जी-पीएम मोदी की मुलाकात के क्या राजनीतिक मायने

    Fri Dec 22 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli )। पश्चिम बंगाल (West Bengal)की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)से बीते बुधवार को करीब 25 मिनट लंबी मुलाकात की। वैसे तो दोनों नेताओं के बीच यह मीटिंग केंद्रीय योजनाओं के तहत राज्य को मिलने वाले फंड को लेकर हुई, मगर राजनीतिक जानकार इसके गहरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved