इंदौर। पिछले कुछ समय से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Peethadhishwar Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham) एक चर्चा का विषय बने हुए है। कई लोग उनसे प्रमाण मांग रहे हैं, तो कहीं लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary of Bharatiya Janata Party Kailash Vijayvargiya) का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने बागेश्वर सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है
बीजेपी नेता ने कहा कि मैंने उनका इंटरव्यू देखा है उन्होंने कहा कि है मेरा चमत्कार नहीं यह मेरे इष्ट का चमत्कार मुझे हनुमान जी और संन्यासी बाबा पर विश्वास हे, सब कुछ उनकी कृपा से ही होता है। मैं तो कुछ भी नहीं मैं तो उनका छोटा सा साधक हूं। इसलिए उन पर इस तरह के आरोप लगाना मिथ्या है। सनातन धर्म में उनके जैसे बहुत सारे लोग हैं।
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री एक दिन पहले भी यह बात रखी थी। की हम अंधविश्वाश नहीं फैला रहे है। हम इस बात का दावा नहीं करते की हम कोई समस्या दूर कर रहे हे। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं भगवान हूं। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा अनुच्छेद 25 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार है और उसी के तहत वह धर्म का प्रचार करते हे। उन्होंने कहा कि हिंदू महात्मा के साथ कोई घटना होती है तो लोग प्रश्न उठाया जाता हे। जावरा की दरगाह पर आज तक किसी ने सवाल नहीं उठाया।
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नर्मदा तट पर संत श्री टाटमबरी सरकार के दर्शन किए। उन्होंने गुरू महाराज के दर्शन कर प्रसादी ली। उनके साथ बडवाह नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित कई नेता मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved