इंदौर (indore): इंदौर में नाइट कल्चर (night culture in indore) को लेकर एक बार फिर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिन कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि शहर का नाइट कल्चर हमारी संस्कृति (night culture our culture) रहा है, लेकिन अब नाइट कल्चर से युवा संक्रमित हो रहे हैं. वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में बढ़ रहे नाइट कल्चर को लेकर हमने बात की है. इस पर मूल्यांकन कीजिए कि यह शहर के लिए कितना जरूरी है. क्योंकि हमारे शहर में नाइट कल्चर काफी पहले से है, लेकिन संस्कारी कल्चर है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिन ने बताया, ‘हमारे यह सराफा आज से नहीं, बचपन से जाते हैं. हमारे पिताजी हाथ पकड़ कर ले जाते थे. रात को 1.00-2.00 बजे रबड़ी खाते थे. वहां, बड़े-बड़े घर से लोग देर रात तक आते थे. ऐसा नाइट कल्चर देश में कहीं नहीं था, जो इंदौर का था. अभी जो नाइट कल्चर आया है, वह हमारे नौवजवानों को संक्रमित कर रहा है और इसलिए ड्रग्स की लत भी लग रही है. इन सब पर कंट्रोल होना चाहिए. इस पर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है.
वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं तो घोर विरोधी हूं, मैं तो बिल्कुल इन सब चीजों से असहमत हूं. वहीं, शहर में पुलिस की मिलीभगत से नशे के बिकने के सवाल पर कहा कि यह काम ही पुलिस का है. पुलिस कमिश्नर से इस विषय पर बात की गई है. नशे को लेकर अच्छे परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे.
वहीं, जब कैलाश विजयवर्गीय से प्रदेश में कमलनाथ को फ्री हैंड नहीं दिए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पता नहीं पर कांग्रेस के नेताओं को लग रहा है कि मध्य प्रदेश में ताकत की जरूरत है. इसलिए एक-एक कर नेताओं को भेज रहे हैं. लेकिन, उनकी यह ताकत काम में नहीं आएगी और हम प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे.’
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के रेसीडेंसी कोठी में आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इस बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित बीजेपी के नेता इंदौर कलेक्टर, इंदौर पुलिस, कमिश्नर इंदौर निगम आयुक्त शामिल हुए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved