• img-fluid

    चाचा चौधरी बने कैलाश विजयवर्गीय, साबू संग इंदौर की सड़कों पर आए नजर

  • March 12, 2023

    इंदौर। होली के चौथे दिन इंदौर (Indore) में आयोजित होने वाले बजरबट्टू सम्मेलन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सम्मेलन के आयोजक के मुताबिक, बजरबट्टू पहाड़ी गधे को कहा जाता है और ये परम्परा 25 सालों निभाई जा रही है। इस दौरान सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला खूजरी बाजरा से एक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary of Bharatiya Janata Party Kailash Vijayvargiya) चाचा चौधरी के रूप में नजर आए जबकि उनके खास सहयोगी और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती साबू के वेश में नजर आए।


    लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

    कैलाश विजयवर्गीय इस आयोजन के दौरान हर बार किसी ना किसी प्रमुख प्रसिद्ध हस्ती का रूप धारण करते हैं और रथ में सवार होकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। इस आयोजन में हर साल घोड़े, ऊंट, बग्घी, रथ में सवार होकर कई लोग बजरबट्टू बनकर निकलते हैं। चाचा चौधरी बने कैलाश विजयवर्गीय और साबू बने जीतू जिराती भी इन्हीं के साथ राजबाड़ा से मल्हारगंज क्षेत्र तक गए, जहां कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस आयोजन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहता है।

    Share:

    होली पर दिल्ली में जापानी युवती से बदसलूकी

    Sun Mar 12 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। होली (Holi) के दिन दिल्ली के पहाड़गंज इलाके (Delhi’s Paharganj area) में उत्पीड़न का शिकार हुई जापानी युवती (Harassed Japanese girl) ने होली को शानदार त्योहार बताया है। बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंची युवती ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा है कि वह अपने 35 दोस्तों के साथ होली खेलने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved