भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को नया मंत्रिमंडल (cabinet) मिल गया है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के कैबिनेट में कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) समेत सभी 28 मंत्रियों का शपथ ग्रहण (oath taking) हो गया है.
मध्य प्रदेश में आज प्रधुम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. 6 नेताओं ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. बता दें कि विश्वास सारंग शिवराज सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
https://www.youtube.com/live/qErISb8yVKw?si=fUH50T9kYSKpJbmf
देखें शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट
कैबिनेट मंत्री –
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17–चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री –
25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved