देहरादून । केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी (Prahlad Joshi) और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) दिल्ली पहुंचे (Reached Delhi) । सूत्रों का कहना है कि दोनों नेता अब केन्द्रीय नेतृत्व (Central Leadership) को उत्तराखंड (Uttarakhand) की वस्तुस्थिति (About the Situation) से अवगत कराएंगे (Will Apprise) । इसमें मुख्य विषय मुख्यमंत्री के चयन का होगा। इसके बाद पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व राज्य की कमान सौंपने के संबंध में विचार करेगा।
माना जा रहा है कि एक-दो दिन में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में नेता चयन के मद्देनजर भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। विधानसभा चुनाव की मतगणना को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने छह मार्च को देहरादून में डेरा डाल लिया था।
इस दौरान उन्होंने मतगणना अभिकर्ताओं को टिप्स दिए तो चुनाव में पार्टी को बहुमत मिलने और न मिलने की स्थिति को देखते हुए विभिन्न पहलुओं को लेकर मंथन किया। नौ मार्च को प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रबंधन की कमान संभालने वाले केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी भी दिल्ली से देहरादून पहुंच गए। 10 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम आने पर इसमें पार्टी को दो-तिहाई बहुमत मिला, लेकिन राज्य में पार्टी का चेहरा रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से चुनाव हार गए। इसके बाद से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन व चर्चा का क्रम भी शुरू हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री जोशी व राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने भी इस संबंध में तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मंथन किया। अब दोनों नेता दिल्ली में हाईकमान को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। माना जा रहा कि एक-दो दिन में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री जोशी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय के दिल्ली रवाना होने से पहले शुक्रवार को दोपहर बाद निवर्तमान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उनसे यहां एक होटल में भेंट की।
महाराज ने पार्टी के चुनाव प्रबंधन और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश के विकास के साथ ही सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा। अब भाजपा सरकार उत्तराखंड को संस्कार भूमि बनाने के साथ-साथ सभी विकास कार्यों को तेजी से पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कार्य संस्कृति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि चुनाव में विरोधी दलों को मुंह की खानी पड़ी है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री की दौड़ में कोई नहीं होता। कौन मुख्यमंत्री होगा, ये पार्टी नेतृत्व तय करेगा। जल्द ही विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता का चयन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को उनके आवास पर नवनिर्वाचित विधायक एवं निवर्तमान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व बिशन सिंह चुफाल, निवर्तमान मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, नवनिर्वाचित विधायक उमेश शर्मा काऊ, सहदेव पुंडीर व निर्दलीय नवनिर्वाचित विधायक उमेश जे कुमार ने मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved