संयुक्त राष्ट्र। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित (awarded the Nobel Peace Prize) कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस (United Nations Secretary-General Antonio Guterres) ने महासभा की 76वीं बैठक से पहले सतत विकास लक्ष्य Sustainable Development Goals (SDGs) का पैरोकार नियुक्त किया है। गुतेरस (Guterres) ने सत्यार्थी, स्टेम कार्यकर्ता वैलेंटिना राबानल, माइक्रोसाफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ और के-पॉप सुपरस्टार बलैक पिंक को नया एसडीजी पैरोकार नियुक्त किया है।
गुतेरस (Guterres)ने कहा कि हम अहम मोड़ पर हैं। हम अभी जो चयन करेंगे वे हमें या तो भावी संकट की ओर धकेल सकते हैं या फिर हरे–भरे और सुरक्षित विश्व की ओर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एसडीजी पैरोकार नए लक्ष्यों की ओर ब़़ढने के लिए अभी से कदम उठाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हैं और लोगों और विश्व के लिए सतत विकास लक्ष्यों के वादे को पूरा करते हैं।
नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैलाश सत्यार्थी ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज हमें बच्चों के सामने आने वाले संकट की गंभीरता की पहचान की जरूरत है। हमने दो दशकों में बाल श्रम में पहली वृद्धि देखी गई है। इससे पहले कोरोना महामारी ने इसको लेकर चेतावनी के संकेत दिए थे। हम 2030 के वादों पर विफल होने के खतरे का सामना कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, डिजिटल विभाजन को पाटना, लैंगिक समानता और बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देना नए एसडीजी अधिवक्ताओं द्वारा किए जाने वाले प्रमुख मुद्दे हैं। भारत के 2014 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता सत्यार्थी दुनिया भर में बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
सबसे कम उम्र के एसडीजी पैरोकार के रूप में नियुक्त 18 साल की स्टेम कार्यकर्ता वैलेंटिना राबानल ने अपने गृह देश चिली में पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नीति लिखने में मदद की है। माइक्रोसाफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ साइबर सुरक्षा, पर्यावरणीय स्थिरता, मानवाधिकार और परोपकार सहित प्रौद्योगिकी और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर कंपनी के काम का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। YouTube पर सबसे अधिक सब्सक्राइब वाले पॉप सुपरस्टार बलैक पिंक ने युवाओं को जलवायु परिवर्तन को लेकर प्रोत्साहित करने का काम किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved