इंदौर। एक पहलवान ने युवक पर पहलवानी का दांव अजमाते हुए इतना पीटा कि वह वेंटिलेटर पर चला गया। 13 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसने हमला किया था उस पर युवक के पिता ने आरोप लगाया कि वह ऐसे ही लोगों पर पहलवानी आजमाता है।
केशव नगर बंबई बाजार के रहने वाले 22 साल के साहिल पिता जाहिद खान को घायल अवस्था में पहले शिवालय अस्पताल, बाद में यूनिक अस्पताल ले जाया गया। यहां वह वेंटिलेटर पर रहा। बाद में उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौत हो गई। बेटा साहिल पंढरीनाथ क्षेत्र में एक लोडिंग पर बैठा था। उसे सरफराज पहलवान ने बुलाया तो वह नहीं गया।
बाद में सरफराज उससे विवाद करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया। सरफराज ने उसे उठाकर मुंह के बल गिरा दिया। इसके बाद उस पर कुश्ती के दांव अजमाने लगा। साहिल की पत्नी गर्भवती है। बताया जा रहा है कि उसके पेट में 8 माह का बच्चा है। रात तक उसे पति की मौत की खबर नहीं दी गई। इधर लसूडिय़ा क्षेत्र में 85 साल के एक बुुजुर्ग की मौत हो गई। कन्हैयालाल गुप्ता को घायल अवस्था में एमवाय लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved