img-fluid

काबुल: रूसी दूतावास के पास धमाका, दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत

September 05, 2022

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul, the capital of Afghanistan) में बम धमाका (Bomb Blast) हुआ है, यह धमाक रूसी दूतावास (Russian Embassy) के पास किया गया है। स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आई खबरों के मुताबिक, हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो रूसी राजनयिक (two Russian diplomats) भी शामिल हैं।


हेरात की मस्जिद में भी हुआ था धमाका

इससे पहले दो अगस्त को हेरात प्रांत की भीड़भाड़ वाली गुजरगाह मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान धमाका हुआ था। इस विस्फोट में प्रमुख मौलवी मुजीब उल-रहमान अंसारी व उसके सुरक्षा गार्डों समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। हेरात के पुलिस प्रवक्ता मेहमूद रसोली ने बताया था कि हमले में 23 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। मस्जिद पर यह हमला ऐसे वक्त में किया गया था, जब यहां मुस्लिमों का धार्मिक सप्ताह मनाया जा रहा था।

अब भी कई जगह जारी हैं धमाके
पिछले साल 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा करने के बाद भी देश में कई जगह धमाके जारी हैं। आमतौर पर ये धमाके शिया और अहमदिया समुदाय की मस्जिदों पर हुए हैं। बता दें कि अल्पसंख्यक समूहों के धार्मिक इबादतगाहों पर होने वाले हमलों में आईएस जिम्मेदारी स्वीकारता रहा है। दरअसल, तालिबान के अधिकांश विरोधी कमजोर पड़ चुके हैं लेकिन आईएस अब भी हमले जारी रखे हुए है। हालांकि तालिबान इस पर नियंत्रण के प्रयास में जुटा है।

 

 

Share:

विदेशी मेहमानों की गाड़ियों के लिए केंद्र ने लागू किए नए नियम, ये कागजात जरूरी

Mon Sep 5 , 2022
नई दिल्लीः विदेशों से आने वाले मेहमानों के वाहनों के लिए केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने नए नियम लागू कर दिए हैं. अगर कोई विदेशी मेहमान भारत आता है और अपने साथ कोई वाहन लाता है, तो उसे ये नियम मानने पड़ेंगे. नियम के मुताबिक विदेशी मेहमान को अपनी गाड़ी का वैध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved