img-fluid

कबाली प्रोड्यूसर केपी चौधरी गिरफ्तार, SIT ने बड़ी मात्रा में बरामद की कोकीन

June 14, 2023

नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (South Superstar Rajinikanth) की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘कबाली’ का तेलुगु वर्जन रिलीज करने वाले प्रोड्यूसर केपी चौधरी (Producer KP Chowdhary) इस समय सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, केपी चौधरी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार (Arrested in drugs case) किया गया है। केपी चौधरी को कथित तौर पर ड्रग्स रखने के आरोप में साइबराबाद पुलिस ने 13 जून को हिरासत में लिया था। एसआईटी (SIT) ने उन्हें तब पकड़ा जब वह हैदराबाद के राजेंद्रनगर में अपने किस्मतपुर स्थित आवास से निकल रहे थे। खबरों के मुताबिक, पुलिस को उनके पास से 82.75 ग्राम कोकीन के 90 पाउच मिले हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो केपी चौधरी को हैदराबाद के राजेंद्र नगर में अपने आवास के पास अपने ग्राहकों को ड्रग्स देने के लिए जा रहे थे। उस समय पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा। केपी चौधरी के पास से 82.75 ग्राम कोकीन के 90 पाउच बरामद किए गए। जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने हाल ही में गोवा से कोकीन के 100 पाउच मंगवाए थे।


खम्मम जिले के रहने वाले केपी चौधरी ने ‘कबाली’ के अलावा ‘सरदार गब्बर सिंह’, ‘सीतम्मा वक्तिलो सिरिमल चेट्टू’ और ‘अर्जुन सुरवरम’ जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया है। कथित तौर केपी चौधरी के पूछताछ में पुलिस को बताया कि वित्तीय घाटे के कारण वह नशीली दवाओं/ ड्रग्स बेचने लगे। यह पहली बार नहीं है जब टॉलीवुड का नाम ड्रग्स से जुड़ा है। साल 2021 में फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स से जुड़े केस में कई टॉलीवुड सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 2017 के ड्रग्स स्कैंडल ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था।

बता दें, कहा जा रहा है कि केपी चौधरी को अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा आगे की पूछताछ करने के लिए बुलाया जाएगा। गौरतल है, 2021 में ईडी 2017 में हुए ड्रग्स स्कैंडल में रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती, रवि तेजा, पुरी जगन्नाध, चार्ममे कौर, मुमैथ खान सहित 12 टॉलीवुड अभिनेताओं और निर्देशकों को तलब किया था।

Share:

उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया भाजपा सरकार ने : अखिलेश यादव

Wed Jun 14 , 2023
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Samajwadi Party) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने कहा है कि भाजपा सरकार (BJP Government) ने उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था (Electricity System of Uttar Pradesh) को बर्बाद कर दिया (Has Destroyed) । बिजली की उपलब्धता सिर्फ कागजों पर है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved