• img-fluid

    कठिन कष्ट को भी काट देंगे काल भैरव, तंत्र साधक कालाष्टमी पर करें ये उपाय

  • June 20, 2024

    उज्जैन (Ujjain). सनातन धर्म (Sanatan Dharma) में प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है. कालाष्टमी के दिन भगवान शंकर के रौद्र रूप (Rudra form of Lord Shankar) की काल भैरव की उपासना की जाती है. मान्यता है कि काल भैरव की पूजा से जीवन की सारी परेशानियां दूर होती हैं. तंत्र साधक कालाष्टमी (Tantra Sadhak Kalashtami) पर काल भैरव की विशेष पूजा करते हैं. इस दिन अगर आप भी ज्योतिषीय उपाय करें तो काल जीवन के संकट दूर हो सकते हैं.

     

    कब है काला अष्टमी

    हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 28 जून को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी और 29 जून को दोपहर 2 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. काल भैरव की पूजा निशा काल में की जाती है. अतः 28 जून को कालाष्टमी मनाई जाएगी. साधक 28 जून को व्रत रख कर काल भैरव की पूजा-उपासना कर सकते हैं.



    कालाष्टमी पर जरूर करें ये उपाय

     

    1. अगर आप जीवन के सुख-साधनों में बढ़ोतरी चाहते हैं तो कालाष्टमी पर भैरव जी के आगे मिट्टी के दीपक में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय दो बार इस मंत्र का जाप करें. ‘ऊं ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊं’
    2. अगर आप लंबे समय से किसी परेशानी में हैं तो कालाष्टमी के दिन आपको सरसों के तेल में चुपड़ी हुई एक रोटी लेकर काले कुत्ते को डालनी चाहिए. रोटी पर तेल चुपड़ के समय काल भैरव का ध्यान करना चाहिए.
    3. अगर जीवन में किसी न किसी चीज की कमी बनी रहती है तो कालाष्टमी पर भैरव जी के चरणों में एक काले रंग का धागा रखना चाहिए. उस धागे को 5 मिनट के लिए वहीं पर रहने दें. इस दौरान काल भैरव का ध्यान करें. फिर उस धागे को अपने दाएं पैर में बांध लें.
    4. पारिवारिक जीवन मे अगर कोई समस्या है तो कालाष्टमी को स्नान के बाद शिव जी की प्रतिमा के आगे आसन बिछाकर बैठना चाहिए और शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए

    Share:

    UNICEF Report: चाइल्ड पॉवर्टी में भारत की स्थिति पाकिस्तान से खराब

    Thu Jun 20 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। चाइल्ड पॉवर्टी (Child poverty) को लेकर यूनिसेफ ने एक रिपोर्ट (UNICEF released a report) जारी की है। जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। भारत (India) दुनिया (World) के सबसे खराब देशों में शामिल है, जहां बच्चों को उचित आहार नहीं मिल पाता। भारत से बेहतर स्थिति पाकिस्तान (Pakistan) की है। दक्षिण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved