नई दिल्ली। हंग्री की टू-व्हीलर (Hungry Two-Wheeler) निर्माता कीवे ने भारत में कामकाज की शुरुआत कर दी है, कंपनी ने तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इस नए नवेले पोर्टफोलियो में पहले नंबर पर रेट्रो स्टाइल का स्कूटर सिक्सटीज 300आई आता है, इसके बाद विएस्टे 300 नाम के मैक्सी स्कूटर की बारी आती है, अंत में बिल्कुल नई क्रूजर मोटरसाइकिल K Light 250V का नंबर आता है जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं. इस ब्रांड का मालिकाना हक चीन के किआंगजिंग ग्रुप का है. कीवे ने लेटिन अमेरिक(America), यूरोप, एशिया और अफ्रीका (Asia and Africa) में अपनी मौजूदगी दर्ज की है और इन सभी मार्केट में कंपनी 50 सीसी से 125 सीसी के कम दमदार सस्ते वाहन मुहैया कराती है.
शानदार स्टाइल और डिजाइन
कीवे के-लाइट 250वी सस्ती क्रूजर मोटरसाइकिल(Motorcycle) है जो दिखने में बहुत कुछ हार्ली-डेविडसन फैट बॉब जैसी है. विदेशी मार्केट (overseas market) में ये बाइक 125 और 200 सीसी वेरिएंट में उपलब्ध है, वहीं भारत में इसे सिर्फ 250 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया गया है और यहां लॉन्च हुई बाइक साइज में भी कुछ बड़ी है. कंपनी ने के-लाइट 250वी को मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट ग्रे रंगों में पेश किया है. कीवे के-लाइट 250वी के साथ तराशा हुआ फ्यूल टैंक, पूरी तरह एलईडी लाइट्स, सीढ़ीदार सीट, इंजन गार्ड, दो साइलेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये बाइक भले ही कम दमदार हो, लेकिन रॉयल एनफील्ड के मुकाबले में बेहतरीन विकल्प बन सकती है जो कीमत पर निर्भर करता है.
दमदार इंजन से लैस है नई बाइक
कीवे के-लाइट 250वी के साथ 249 सीसी वी-ट्विन एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 18.7 बीएचपी ताकत और 19 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बाइक के अगले और पिछले हिस्से में क्रमशः टेलिस्कोपिक फोर्क्स और हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिए गए हैं. कंपनी ने बाइक के अगले और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स देने के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी दिया है. इसके अलावा नई मोटरसाइकिल 2,230 मिमी लंबी, 920 मिमी चौड़ी है, वहीं इसका व्हीलबेस 1,530 मिमी है और इसका कद 1,090 मिमी है. फिलहाल कंपनी ने इस बाइक की कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन 10,000 रुपये टोकन के साथ आप इसे बुक कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved