नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu)विधानसभा चुनाव (assembly elections)में एक साल का समय बाकी है। इससे पहले ही राज्य की राजनीति(State politics) में बड़े बदलाव के आसार(Big changes expected) हैं। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा प्रदेश प्रमुख के अन्नामलाई अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि उन्हें पद से हटाए जाने का फैसला जातिगत समीकरणों के चलते लिया जा सकता है। ये संभावनाएं ऐसे समय पर सामने आ रही हैं, जब हाल ही में भाजपा के पुराने साथी AIADMK के नेताओं और अन्नामलाई दोनों ने ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अन्नामलाई तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं। कभी तमिलनाडु में साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली भाजपा और AIADMK साल 2023 में अलग हो गए थे। तब अन्नामलाई को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा था। अखबार से बातचीत में भाजपा सूत्रों का कहना है कि यह फैसला अन्नामलाई के लिए सजा नहीं, बल्कि जातिगत समीकरणों के चलते लिया जा सकता है।
दिल्ली में शाह संग हुई AIADMK नेताओं की बैठक के बाद से ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की अटकलें तेज हो गई थीं। अब रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भाजपा के इस फैसले को लेकर अन्नामलाई को शाह के साथ हुई बैठक के दौरान सूचित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि दक्षिण भारतीय राज्य में भाजपा को चर्चा में लाने वाले अन्नामलाई से कहा गया है, ‘दिल्ली को उनके लिए उज्जवल भविष्य नजर आ रहा है।’
अखबार के अनुसार, यह माना जा रहा है कि अन्नामलाई ने पार्टी के साथ पूरी वफादारी की बात कही है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने एक्सप्रेस को बताया, ‘उन्होंने बता दिया है कि पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर उनके मन में दूसरे कोई विचार नहीं हैं और वह एक कैडर के तौर पर भी काम करने के लिए तैयार हैं।’
एक अन्य नेता ने कहा, ‘अन्नामलाई प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहें या न रहें, लेकिन वह तमिलनाडु में भाजपा के अहम चेहरे रहेंगे। फिलहाल, यह देखा जाना बाकी है कि वह अपने लिए राष्ट्रीय भूमिका चुनते हैं या राज्य में ही उन्हें दूसरी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।’
कौन ले सकता है जगह
रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि तमिलनाडु में बीजेपी चीफ के पद पर अन्नामलाई की जगह विधायक नैनर नागेंद्रन को दी जा सकती है। हालांकि, इसे लेकर भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। पहले AIADMK में रहे नागेंद्रन तिरुनेलवेली से आते हैं और वह प्रभावी थेवर समुदाय से हैं।
अन्नामलाई को बदलने की क्या वजह?
अखबार से बातचीत में एक भाजपा नेता ने कहा कि अन्नामलाई के संभावित पद छोड़ने के कदम को डिमोशन के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘भाजपा पश्चिम तमिलनाडु से आगे अपनी पकड़ चाहती है। ऐसे में नागेंद्रन जैसे थेवर नेता को लाना दक्षिण के जिलों में पार्टी की मदद कर सकता है। यहां भाजपा और AIADMK गठबंधन को डीएमके का सामना करना की जरूरत है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved