• img-fluid

    Jyotiraditya अपने पुराने संसदीय क्षेत्र में फिर दिखाएंगे सक्रियता

    February 26, 2021

    शिवपुरी । राज्यसभा सांसद बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) अपने पुराने संसदीय क्षेत्र यानि की गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर 27 व 28 फरवरी को आ रहे हैं। अपने पुराने संसदीय क्षेत्र में आ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे को लेकर सिंधिया समर्थक नेताओं में भी जोश का माहौल है और नगरीय निकाय चुनाव से पहले सिंधिया के दौरे के कई राजनैतिक अर्थ भी निकाले जा रहे हैं। सिंधिया समर्थक और पूर्व सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस क्षेत्र से पुराना नाता है और वह इसी नाते अपने क्षेत्र में लोग से एक जनसेवक के नाते सतत संपर्क में रहते हैं। जनसेवक के नाते ही उनकी सक्रियता को देखना चाहिए।



    समर्थकों को आशा कि नगरीय चुनाव में मिलेगी तवज्जो-
    आने वाले समय में मप्र में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अधिकांश सिंधिया समर्थकों को आशा है कि आने वाले चुनाव में उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia )की अनुशंसा पर टिकट मिलेंगे। वैसे देखा जाए तो अभी हाल ही में सिंधिया समर्थक विधायक जो भाजपा के सिंबल पर उपचुनाव जीते हैंं और उनमें से अधिकतर को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है, लेकिन भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में केवल एक सिंधिया समर्थक नेता को ही शामिल किया गया। ऐसे में अब नगरीय निकाय चुनाव में क्या होगा इस पर सबकी नजर लगी है। एजेंसी

    Share:

    Chief Bhupesh Baghel ने FCI में 40 लाख मीट्रिक टन चावल खरीद की मांग दोहराई

    Fri Feb 26 , 2021
    नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister of Chhattisgarh)ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से यहां रेल भवन में मुलाकात की। इस दौरान केन्द्रीय पूल में 40 लाख मीट्रिक टन चावल उपार्जित किये जाने की मांग की ओर गोयल का पुनः ध्यान आकृष्ट कराया। बघेल ने खाद्य सब्सिडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved