ग्वालियर (Gwalior)। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं ऐसे में नेता पुत्र भी मैदान में कूंद गए हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union minister Jyotiraditya Scindia) के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Mahanaryaman Scindia) ने राजनीति में कदम रखने की अटकलों को खारिज कर दिया है। महाआर्यमन सिंधिया (Mahanaryaman Scindia) ने कहा कि फिलहाल उनकी राजनीति में आने की कोई प्लानिंग नहीं है। 27 वर्षीय महाआर्यमन ने कहा कि इसके बजाय, वह एक क्रिकेट लीग शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
महाआर्यमन सिंधिया (Mahanaryaman Scindia) ने रविवार को कहा, ”राजनीति निश्चित रूप से समाज में बदलाव लाने का एक माध्यम है, लेकिन फिलहाल मेरी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union minister Jyotiraditya Scindia) के समर्थकों को उम्मीद है कि वह एक दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बारे में पूछे जाने पर उनके 27 वर्षीय बेटे ने कहा, ”उम्मीद करना सबका अधिकार है. लेकिन मैं अभी इस विषय में चर्चा नहीं करना चाहूंगा. हम फिलहाल केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
महानआर्यमन ग्वालियर संभाग क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि वह राज्य की ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक क्रिकेट लीग शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस लीग की शुरुआत की औपचारिक घोषणा अगले एक या दो महीने में की जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved