भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद पहले राज्यसभा के सांसद बने और फिर केंद्रीय मंत्री। मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद अब वो बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी देंगे।
बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में ई चिंतन शिविर में ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। उनका ट्रेनिंग प्रोग्राम 24 जुलाई को है। यह चिंतन शिविर विदेश नीति के मुद्दे पर होगा जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा। इनका कैसे जनता के बीच प्रचार प्रसार करना है इस विषय पर ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकर्ताओं को जानकारी देंगे।
विदेश मंत्री भी कर चुके हैं संबोधित
ज्योतिरादित्य सिंधिया विदेश नीति पर जिस ई चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे उस विषय पर इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर भी संबोधन कर चुके हैं। हालांकि एस जयशंकर के संबोधन में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। उसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी एक दिन पहले ही इसी विषय पर प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित किया था जिसमें मंत्री भी शामिल हुए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के संबोधन में जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved