img-fluid

विधायकों को लेकर दिल्ली जाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए क्या है प्लान

October 05, 2024

भोपाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने बड़ी बात कही है. उन्होंने ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal Zone) के विधायकों से दिल्ली चलने को कहा है. सिंधिया ने कहा कि हम सभी दिल्ली चलेंगे. दरअसल, मामला ग्वालियर-भिंड-इटावा हाईवे (Gwalior-Bhind-Etawah Highway) से जुड़ा है, जिसे 6 लेन बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्तोतिरादित्य सिंधिया ने अपने क्षेत्र के विधायकों से दिल्ली चलने को कहा है.

शुक्रवार को सिंधिया भिंड में बीजेपी के सदस्यता अभियान में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान जब ग्वालियर-भिंड-इटावा हाईवे को 6-लेन एक्सप्रेस-वे बनाने की मांग पर चर्चा हुई तो सिंधिया ने कहा कि दिल्ली चलना पड़ेगा. मैं राकेश जी, देवेंद्र जी, लाल सिंह जी, संध्या जी, ओपीएस जी से निवेदन करूंगा कि सभी मेरे साथ दिल्ली चले. हम अपने ग्वालियर-भिंड-इटावा हाईवे को 6-लेन एक्सप्रेस-वे बनाने की मांग करेंगे.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल्ली से आगरा तक यमुना एक्सप्रेस वे है, आगरा पहुंचते ही हम ट्रैफिक जाम में उलझ जाते हैं. आगरा से निकलते हैं तो 2-लेन की सड़क पर ग्वालियर पहुंचने में ढाई घंटे लग जाते हैं. मैं जब मोहन यादव और नितिन गडकरी के पास गया तो दो महीने पहले कैबिनेट का पहला सड़क का निर्णय लिया गया. आगरा से ग्वालियर 6 लेन का 4136 करोड़ रुपये का हाई स्पीड कॉरिडोर स्वीकृत हो गया है.

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस ने पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी की सोच में अंतर है. कांग्रेस में जेब भरने की बात कही जाती है. लाडली बहन योजना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं में कांग्रेस सरकार अपनी जेब भरने पर जोर देती है. जबकि बीजेपी में ऐसा नहीं बीजेपी राष्ट्रीय सेवा सिखाती है. सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं से कहा कि महिलाएं बीजेपी से जुड़कर सशक्तिकरण और नेतृत्व विकास वाली योजनाओं में अपना योगदान दें. मोदी जी के नेतृत्व देश की एक तिहाई महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा. महिलाओं के हाथों में गांव, देश और प्रदेश का दायित्व दिया जाएगा. जिससे देश जल्द प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.

सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर का एयरपोर्ट आपने देखा होगा. वहां ग्वालियर का इतिहास दिखाई देता है. भिंड की हर समस्या सिंधिया परिवार की समस्या है. उसका समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा.इसी दौरान उन्होंने भिंड से दिल्ली के लिए उठने वाली मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही.

Share:

उज्जैन महाकाल मंदिर में मिलने वाला प्रसाद है पूरी तरह शुद्ध, लैब टेस्ट में खुलासा

Sat Oct 5 , 2024
उज्जैन: उज्जैन (Ujjain) के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में मिलने वाला लड्डू का प्रसाद पूरी तरह शुद्ध है. तिरुपति में उपजे विवाद (Controversy in Tirupati) के बाद महाकालेश्वर लड्डू प्रसाद की जांच की गई. लड्डू प्रसाद 13 तरह के टेस्ट में खरा उतरा है. प्रसाद में किसी तरह की मिलावट नहीं पाई गई है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved