गुना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना-शिवपुरी (Guna-Shivpuri)) संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर अब उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे (Priyadarshini Raje Scindia) और बेटा महाआर्यमन भी जनता के बीच जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट (Vote) मांगेंगे. प्रियदर्शिनी राजे आज रविवार (31 मार्च) और आर्यमान 6-9 अप्रैल तक गुना-शिवपुरी दौरे पर रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे आज से गुना-शिवपुरी के दौरे पर रहेंगी, जिसमें वह कई स्थानों पर आयोजित मातृशक्ति कार्यक्रम के दौरान अपने पति के लिए जनाधार बढ़ाने का काम करेंगी. प्रियदर्शिनी राजे एक अप्रैल को शिवपुरी जिले के ग्रामीण इलाकों में से एक खोड़ में मातृशक्ति कार्यक्रम में भाग लेंगी. यहां पर वह महिलाओं के साथ सीधा संवाद करेंगी.
पहले भी किया है चुनाव प्रचार
एक अप्रैल को शिवपुरी के खोड़, पिछोर चंदेरी में यह सम्मेलन रखे गए हैं. इसके बाद दो अप्रैल को मुंगावली और अशोकनगर में मातृशक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसके बाद तीन अप्रैल को गुना के म्याना और बदरवास में कार्यक्रम होगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी अपने पति के लिए वोट मांगा था और विभिन्न स्थानों पर आमसभा और जनता के बीच संवाद कार्यक्रमों में भाग लिया था.
साल 2019 में ज्योतिरादित्य को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उस हार के बाद हुए दलबदल के कारण अब राजनीतिक पार्टियां भी बदली हैं और अब प्रियदर्शिनी राजे कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि बीजेपी के लिए वोट मांगती नजर आएंगी. पहले के प्रचार में प्रियदर्शिनी राजे ने इस संसदीय क्षेत्र में अपने पति द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख अपनी सभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान किया था. इसके अलावा शिवपुरी शहर में उन्होंने एक रोड शो भी किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved