• img-fluid

    ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्नी से मिला आदेश, हाथ जोड़ मिठाई दुकान पर पहुंचे

  • October 09, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सिंधिया एक मिठाई दुकानदार (Sweets Shopkeeper) से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे कह रहे हैं कि मुझे बाई साहब से आदेश मिला है कि विनोद जी से ही मिठाई लेकर आना।

    दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते सोमवार को शिवपुरी (Shivpuri) के कैलारस (Kailaras) के दौरे पर थे। जहां, एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सिंधिया का काफिला बस स्टैंड के पास अपनी गाड़ी रोक दी। इसके बाद वे एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में सिंधिया ने लिखा कि कोलारस (शिवपुरी) के स्पेशल लौकी (Lauki) के बने स्वादिष्ट हलवा (Halwa) की कुछ अलग ही बात है। अगली बार कोलारस आए तो विनोद रजाले जी की मशहूर मिठाई की दुकान पर जरूर रुकें।


    विनोद तुम बताओ तुमने क्या करिश्मा किया है कि मुझे आदेश दिया गया है कि आप कोलारस जा रहे हो तो मेरे लिए विनोद की दुकान से मेरे लिए मिठाई लेकर आना। मैंने उनसे पूछा कि विनोद जी की मिठाई में ऐसा क्या खास है, तो बाई साहब ने कहा कि आज तक मैंने उस जैसी मिठाई पहले कभी नहीं खाई। मैं आदेश के आधार पर आपके सामने पहुंच गया हूं। अब आप बताइए आपने उन्हें कौन सी मिठाई खिलाई थी।

    इसके बाद दुकानदार विनोट ने सिंधिया को मिठाई की खासियत बताई। उन्हें बताया इसमें क्या क्या पड़ता है। सिंधिया ने खुद मिठाई खाई और जमकर तारीफ की। इसके बाद वह अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के लिए मिठाई खरीदकर भी ले गए।

    बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया कोलारस में चुनाव प्रचार करने गई थीं। इस दौरान वे विनोद की दुकान पर पहुंची थीं और मिठाई खाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधया को इसकी जानकारी दूंगी और उन्हें यहां भेजूंगी। प्रियदर्शिनी ने अपने इसी वादे को निभाया और एक फिर विनोद की दुकान से मिठाई मंगाई।

    Share:

    UP : लखीमपुर में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को पुलिस के सामने जड़ा थप्पड़, पीटा

    Wed Oct 9 , 2024
    लखीमपुर: उत्तर प्रदेश (UP) के लखीमपुर (Lakhimpur) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी विधायक (BJP MLA) योगेश वर्मा (Yogesh Verma) के साथ सरेआम मारपीट हो गई. दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक को तमाचा जड़ दिया. इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. मारपीट का वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved