• img-fluid

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोनिया गांधी से संसद में की मुलाकात, चुनाव से पहले बेहद खास है ये तस्वीर

  • September 19, 2023

    नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आज बेहद खास तस्वीर देखने को मिली. दरअसल, आज संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुए कार्यक्रम के शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद आकर सोनिया गांधी से मुलाकात की. वहीं इस तस्वीर के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है.

    सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी से की बात
    आज संसद भवन के सेंट्रल हॉल में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे बढ़कर सबसे आगे की पंक्ति में बैठीं सोनिया गांधी के पास जाकर उनका अभिवादन किया. सिंधिया ने कुछ देर खड़े रहकर सोनिया गांधी और उनके बगल में बैठे अधीर रंजन चौधरी से बात भी की.


    सोनिया गांधी ने दी जगह
    बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया बगल की दूसरी वाली पंक्ति में आगे की सीट पर जाकर बैठ गए. कार्यक्रम शुरू होने से पहले सोनिया गांधी के साथ बैठे अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खरगे जब मंच पर चले गए, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सीट से उठकर सोनिया गांधी की सीट पर आ गए और सोनिया गांधी ने अपनी सीट से खिसक कर सिंधिया को बैठने की जगह दी.

    एक ही टेबल पर बैठे सोनिया गांधी और सिंधिया
    इसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी एक साथ एक ही टेबल वाली सबसे आगे की सीट पर बैठे रहे. वहीं इस तस्वीर की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है.

    गांधी परिवार के खास माने जाते थे सिंधिया
    बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबा सियासी सफर कांग्रेस के साथ गुजरा है. सिंधिया का शुमार उन नेताओं में किया जाता था, जो गांधी परिवार के बेहद खास माने जाते थे. उनकी और राहुल गांधी की दोस्ती भी काफी मशहूर थी, लेकिन साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से खफा होकर बीजेपी में चले गए थे. वहीं आज की ये तस्वीर सियासी एतबार से काफी खास मानी जा रही है.

    Share:

    नई संसद के पहले भाषण में PM मोदी का ऐलान, 'महिला वंदन अधिनियम' होगा महिला आरक्षण बिल का नाम

    Tue Sep 19 , 2023
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई संसद में पहली बार सदस्यों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि इस बिल का नाम ‘महिला वंदन अधिनियम’ होगा. दरअसल, सोमवार शाम केंद्रीय कैबिनेट में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी गई. इसके बाद से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved