भोपाल । बीजेपी (BJP) सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा है कि सोमवार को पेश किए गए आम बजट में ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं तथा उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर के अनुरक्षण के लिए आवंटित राशि से मध्य प्रदेश के इन क्षेत्रों में विकास में तेजी आएगी। सिंधिया ने उनकी मांगें मानने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और वित्त आयोग को धन्यवाद भी दिया है।
सिंधिया ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह को पत्र लिखकर चम्बल नदी से ग्वालियर एवं मुरैना के लिए जल आपूर्ति, चन्देरी के बुनकरों के विकास, ग्वालियर-शिवपुरी-चन्देरी क्षेत्र के पर्यटन में विकास एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के अनुरक्षण के लिए राशि की मांग की थी।
मेरे अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा बजट में ग्वालियर-मुरैना के पेयजल के लिए 250 करोड़, चंदेरी के पर्यटन और बुनकरों के विकास के लिए 75 करोड, व उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर केंद्रीय वित्त मंत्री @nirmalasitharaman जी व 1/1 pic.twitter.com/GHWQJBpnm7
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 2, 2021
अपने ट्वीट में सिंधिया ने कहा, ‘‘ये हर्ष का विषय है कि भारत सरकार के आम बजट में इन योजनाओं के लिए कुल 400 करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी प्रदान की गई है। इसमें से ग्वालियर एवं मुरैना में चम्बल नदी से पानी लाने के लिए 250 करोड़ रुपये, चन्देरी के बुनकरों के विकास एवं ग्वालियर-शिवपुरी-चन्देरी क्षेत्र के पर्यटन के विकास के लिए 75 करोड़ रुपये एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर के अनुरक्षण के लिए 75 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।’’
सिंधिया ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से इन क्षेत्रों में विकास एवं प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे जो प्रसन्नता का विषय है। सिंधिया ने सोमवार को भी ट्वीट कर बजट की तारीफ की थी। उन्होंने इसे दूरदर्शी बजट बताते हुए कहा था कि देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के रास्ते पर आगे ले जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved