img-fluid

ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिग्विजय के EVM वाले बयान पर पलटवार, बोले- उन्हें हर चीज से दिक्कत

April 03, 2024

भोपाल (Bhopal) । केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की बैलेट पेपेर से चुनाव कराने की मांग पर निशाना साधा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सबसे पुराना दल केवल तभी ईवीएम का मुद्दा उठाता है, जब वह चुनावी मुकाबला हार जाता है. साथ ही दिग्विजय सिंह से सवाल किया कि अतीत में जब कांग्रेस ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की शुरुआत की, तब उन्होंने यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया.

राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह 400 लोगों से नामांकन करवाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चुनाव बैलेट पेपर के जरिए हो. दिग्विजय सिंह ईवीएम की विश्वसनीयता पर संदेह प्रकट करते हुए चुनाव कराने में बैलेट पेपर को फिर लाने की मांग कर रहे हैं.


उन्हें हर चीज से दिक्कत- ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह की मांग के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ‘‘उन्हें हर चीज से दिक्कत है. जब कांग्रेस ने ईवीएम की शुरुआत की तब दिग्विजय सिंह ने यह सवाल क्यों नहीं खड़ा किया? वह 10-15 सालों से ईवीएम पर प्रश्न उठा रहे हैं. जब कांग्रेस (चुनाव) जीत जाती है तो वह कोई सवाल नहीं उठाती है, लेकिन जब वह हार जाती है तो बहुत संदेह प्रकट किया जाता है.’’

राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर की गई राहुल गांधी की पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने भ्रष्टाचार के बारे में बोलने के कांग्रेस के नैतिक अधिकार पर प्रश्न खड़ा किया. एक दिन पहले, राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करते हैं, लेकिन वह असम से महाराष्ट्र तक ‘भ्रष्टाचार की फ्रैंचाइजी’ वितरित करते हैं. इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.’’

Share:

अब आपके मैसेज पढ़ेगी ये कंपनी, Facebook ने किया बड़ा सौदा

Wed Apr 3 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। इंटरनेट कंपनियां (Internet companies) किसी की सगी नहीं हैं। तमाम इंटरनेट कंपनियां (All internet companies) फ्री में सेवाएं (provide free services) देती हैं जो कि वास्तव में फ्री नहीं होती हैं। आपको भले ही लगता है कि आप फ्री में सेवाएं ले रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि आप सेवाओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved