नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गुरुवार को राज्यसभा में कुपोषण उन्मूलन प्राधिकरण के गठन की मांग की।
सिंधिया Jyotiraditya Scindiaने उच्च सदन में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले सर्वेक्षण में छह वर्ष से कम आयु के तकरीबन दो करोड़ बच्चे कुपोषित पाए गए और 57 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से ग्रस्त थीं। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर स्थिति है और सरकार को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए। देश में बड़ी संख्या में कम वजन के बच्चे हैं, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ऐसी स्थिति को मद्देनजर एक कुपोषण उन्मूलन प्राधिकरण का गठन करना चाहिए जो इस समस्या से बच्चों और महिलाओं को निजात दिला सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved