भोपाल (Bhopal)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में दिए गए बयान (Statement) पर पलटवार (counterattack) करते हुए कहा कि बयान देने से पहले कांग्रेस नेता को वास्तविकता को पहचानना चाहिए।
दरअसल, शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कहा था कि आईएनडीआईए गठबंधन ने फैजाबाद लोकसभा सीट जीतकर भाजपा के राम मंदिर आंदोलन को समाप्त कर दिया है। अयोध्या फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। अहमदाबाद के दौरे के दौरान राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि कांग्रेस भाजपा को उसके सबसे महत्वपूर्ण गढ़ गुजरात में भी अयोध्या की तरह ही हरा देगी।
राहुल गांघी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, “ऐसे कई लोग हैं जो सपने देखने के आदी हैं। कांग्रेस हाल के लोकसभा चुनावों में 13 राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल सकी।” सिंधिया ने कहा कि जिन राज्यों में उनकी सीधी लड़ाई भाजपा से थी, वहां उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 26 फीसदी है।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा ”जनादेश को स्वीकार नहीं करना, असहिष्णुता दिखाना, सनातन धर्म को गाली देना उनकी आदत है। जनता ने उन्हें लगातार तीन बार विपक्ष में बैठाया है, लेकिन उनका अहंकार देखिए। भाजपा ने इस बार के लोकसभा चुनावों में भी 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली कुल सीटों से अधिक सीटें जीतीं।
सिंधिया ने कहा कि भाजपा ने 2024 के चुनावों में 240 सीटें जीतीं। कांग्रेस ने अपनी सीटों में सुधार किया, लेकिन तीन अंकों के आंकड़ों तक नहीं पहुंच सकी। वह 99 पर ही सिमट गई। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें अपने भीतर झांकना चाहिए और वास्तविकता को पहचानना चाहिए।
मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़ने वाले सिंधिया भाजपा की राज्य कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भोपाल में थे। सिंधिया ने गुना लोकसभा सीट से 5.40 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात में कहा था कि अयोध्या में बीजेपी को हराकर इंडिया ब्लॉक ने बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा शुरू किए गए राम मंदिर आंदोलन को हरा दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved