• img-fluid

    BSNL के 25 में स्थापना दिवस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐलान, 1 लाख टावर लगेंगे

  • October 02, 2024

    डेस्क: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बीएसएनएल (BSNL) के 25 वें स्थापना दिवस (25th Foundation Day) पर कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने कहा है कि जून 2025 तक देश में एक लाख नए टावर (1 Lakh Towers) लग जाएंगे, जो कि दूरसंचार के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. सिंधिया ने कहा कि इस बार 3 गुना तेजी से काम किया जाएगा. साथ ही कहा कि भारत में 119 करोड़ दूरसंचार के उपभोक्ता है जबकि बीएसएनएल के 9 से 10 करोड़ उपभोक्ता है.


    सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का दूरसंचार क्षेत्र केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर अपना वर्चस्व बनाए रखा है. इसका सबसे बड़ा कारण डिजिटल इंडिया का स्लोगन है. सिंधिया ने यह भी कहा की जून 2025 तक देश में 1 लाख नए टावर लग जाएंगे. नए टावर लगने से उपभोक्ताओं को आने वाले समय में और भी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया स्लोगन इसलिए भी सफल हुआ है क्योंकि देश में होने वाले 15 लाख करोड़ से अधिक के ट्रांजैक्शन देश विश्व के ट्रांजैक्शन के अनुपात में 40% है. दूरसंचार विभाग के लिए यह भी सबसे बड़ी उपलब्धि है.

    Share:

    ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं को CM मोहन यादव ने किया सम्मानित, नियुक्ति पत्र दिया

    Wed Oct 2 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 2 अक्टूबर को ओलंपिक (Olympic) और पैरालंपिक (Paralympic) खेल-2024 के पदक विजेता खिलाड़ियों (Medal Winners ) को सम्मानित किया. सम्मान समारोह दोपहर 12 बजे से तात्या टोपे स्टेडियम (Tatya Tope Stadium) के बैडमिंटन हॉल में हुआ. ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी विवेक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved