• img-fluid

    भाजपा सांसद और सिंधिया समर्थन मंत्री में छिड़ी जुवानी जंग

    May 23, 2022

    • एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर कर रहे बयानवाजी

    भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद से ही गुना सांसद केपी यादव की खुद के संसदीय क्षेत्र में पूछ-परख कम होने लगी है। क्षेत्र में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों में सिंधिया समर्थक मंत्री यादव को निशाने पर लेते रहे हैं। एक बार फिर सांसद यादव और मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया में जुवानी जंग तेज हो गई है। पंचायत मंत्री सिसौदिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना आततायी (अकबर)से करने के बाद से दोनों नेताओं के बीच वाद तेज हो गया है। सांसद केपी यादव ने सिंधिया समर्थक पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को मूर्ख बताया है। सांसद ने कहा कि जब वरिष्ठ बार-बार गलती करें, तो उन्हें टोकना जरूरी हो जाता है। सांसद ने मंत्री द्वारा लोकसभा चुनाव में सिंधिया की हार को लेकर लगातार माफी मांगने को लेकर यह बात कही। यादव ने कहा कि सीनियर मंत्री को ऐसी बात नहीं करना चाहिए। वहीं महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सासंद यादव को नसीहत देते हुए कहा कि केपी यादव को सार्वजनिक बयानबाजी से पार्टी की छवि खराब नहीं करना चाहिए।


    हर जगह माफी मांगते हैं सिसौदिया
    बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार मिली थी, जिसे लेकर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कई बार माफी मांग चुके हैं। कई मौकों पर पंचायत मंत्री यह कहते नजर आए हैं कि लोकसभा चुनाव में जनता से गलती हुई है। इस गलती को माफ करें। म्याना में ट्रेन स्टॉपेज कार्यक्रम, गुना में जज्जी बस स्टैंड के कार्यक्रम में भी पंचायत मंत्री ने सिंधिया से माफी मांगी थी।

    मोदी की तुलना आततायी से करना गलत: केपी यादव
    सांसद केपी यादव ने कहा कि पीएम मोदी की तुलना एक आततायी (अकबर) से करना गलत है। पार्टी ने उन्हें भाजपा में शामिल कर गलती की है। दो दिन पहले सिसौदिया ने गुना में कहा था कि अकबर के दरबार में नवरत्न थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधिया के रूप में गुना जिले को हीरा दिया है।

    सांसद ने पार्टी के फैसले पर उठाए सवाल
    यादव ने कहा कि मैंने पंचायत मंत्री के और भी स्टेटमेंट सुने हैं। कभी वो पीएम की तुलना किसी ऐसे आततायी से करते हैं, जिससे हिंदुस्तान नफरत करता है। कार्यकर्ताओं को लगने लगा है कि 2020 में पार्टी से गलती हुई है, जो ऐसे लोगों को बिना सोचे-समझे, भाजपा में ले लिया, जिन्हें भाजपा की रीति-नीति के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे लोगों को भाजपा में लेना, शायद हमारी गलती थी।

    सिंधिया को हराकर बढ़ाया कद
    यूं तो सांसद केपी यादव भी मूलत: कांग्रेस के ही है। वे कभी सिंधिया के समर्थक हुआ करते थे। सिंधिया से अनबन होने पर पिछले लोकसभा चुनाव स ेपहले वे भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के टिकट पर गुना सीट से लोकसभा चुनाव लड़े और तब कांग्रेस प्रत्याशी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को हरा दिया। सिंधिया को हराने के बाद से यादव का भाजपा में कद बढ़ गया। चूंकि अब सिंधिया खुद भाजपा में शामिल हो चुके हैं, ऐसे में सिंधिया समर्थक संासद यादव पर निशाना साधते रहते हैं।

    Share:

    मप्र को विदेशी कोयला सप्लाई करेंगे अडानी!

    Mon May 23 , 2022
    2 हजार करोड़ से 15 लाख टन कोयला खरीदा जाएगा कंपनियों पर दोगुना विदेशी कोयला खरीदने का दबाव भोपाल। प्रदेश में कोयला के कृतिम संकट से गहराए बिजली संकट को विदेश कोयले से खत्म किया जाएगा। विदेशी कोयला सप्लाईके लिए मप्र की बिजली कंपनियों ने टेंडर जारी दिए हैं। जिसमें अडानी समेत तीन कंपनियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved