• img-fluid

    अगले चुनाव में हार जाएंगे जस्टिन ट्रूडो, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के सूत्रधार एलन मस्क का दावा

  • November 08, 2024

    ओटावा । अरबपति एलन मस्क(Billionaire Elon Musk) ने कनाडा के प्रधानमंत्री(Prime Minister of Canada) जस्टिन ट्रूडो(justin trudeau) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी (Big Prophecy)कर दी है। मस्क का दावा है कि आने वाले चुनाव में ट्रूडो हार जाएंगे। हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। खास बात है कि ट्रंप के प्रचार अभियान में मस्क ने भी बड़ी भूमिका अदा की थी। यहां तक कि ट्रंप ने पहले ही भाषण में टेस्ला चीफ का कई बार जिक्र किया था।

    हाल ही में एक यूजर ने सोशल मीडिया की एक पोस्ट में मस्क को टैग किया था। उन्होंने लिखा था, ‘एलन मस्क हमें ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए आपकी मदद चाहिए।’ इसपर मस्क ने जवाब दिया, ‘आगामी चुनाव में वह चले जाएंगे।’ खास बात है कि दिसंबर 2025 से पहले कनाडा में भी चुनाव होने हैं और फिलहाल ट्रूडो अपनी ही अगुवाई वाली लिबरल पार्टी में विरोध का सामना कर रहे हैं।

    इससे पहले मस्क ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शूल्ज के तीन पार्टियों का गठबंधन टूटने के बाद उन्हें ‘बेवकूफ’ कहा था। कारोबार समर्थक पार्टी ‘फ्री डेमोक्रेट्स’ के क्रिस्टियन लिंडनर को वित्त मंत्री पद से हटाए जाने के बाद जर्मनी की गठबंधन सरकार पर खतरा मंडरा रहा है।


    चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अल्पमत सरकार के साथ देश का नेतृत्व करेंगे, हालांकि विपक्षी नेताओं ने जल्द चुनाव कराने का आह्वान किया है।

    चांसलर ने कहा कि अगले वर्ष की शुरुआत तक अल्पमत सरकार में उनकी ‘सोशल डेमोक्रेट्स’ और ‘ग्रीन’ पार्टी शामिल रहेगी। हालांकि संसद में सबसे बड़े विपक्षी गुट के नेता ‘क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स’ के फ्रेडरिक मर्ज ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान और चुनाव कराने का आह्वान किया है।

    कनाडा में आगामी चुनाव में ट्रूडो का सामना कई बड़े दलों से होना है। इनमें विपक्ष के नेता पियरे पॉलिवियर की कंजर्वेटिव पार्टी और जगमीत सिंह की अगुवाई वाली NDP यानी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का नाम शामिल है। हाल ही में खबरें आई थीं कि लिबरल पार्टी के कई सांसदों ने ट्रूडो को पद से हटाने के लिए हस्ताक्षर किए थे। हालांकि, ट्रूडो अपनी ही अगुवाई में लिबरल पार्टी के चुनाव लड़ने के पक्ष में हैं।

    Share:

    शरद पवार के खिलाफ गलत टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, सदाभाऊ के बयान पर अजित पवार की नसीहत

    Fri Nov 8 , 2024
    मुंबई । एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार (chief Sharad Pawar)को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी(objectionable comment) करने के बाद रायत क्रांति संगठन (Rayat Revolution Organisation)के नेता सदाभाऊ खोट(leader eternal mistake) ने माफी मांगी है। पवार के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही थी। उन्होंने कहा, अगर मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved