• img-fluid

    भारत-कनाडा संबंधों को बिगाड़ने में जुटे ट्रूडो के सहयोगी, NDP के सांसदों ने उठाई BJP-RSS बैन करने की मांग

  • October 23, 2024

    नई दिल्‍ली । कनाडा (Canada) में अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के खिलाफ बैन जैसी कार्रवाई की मांग उठ रही है। पहले जस्टिन ट्रूडो सरकार (Justin Trudeau Government) को समर्थन दे चुकी NDP के सांसदों ने RSS को आतंकवादी संगठन करार दिया है। साथ ही भाजपा नेताओं पर बैन की मांग की है। कनाडा की संसद में विदेशी हस्तक्षेप के मुद्दे पर आपातकालीन बहस हुई थी।

    RSS पर बैन की मांग
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NDP नेता जगमीत सिंह ने कहा, ‘हमें भारत के साथ जानकारी साझा करना बंद कर देना चाहिए। हमें कनाडा के नागरिकों के संबंध में खुफिया जानकारी ऐसे देश और सरकार को नहीं देना चाहिए, जिसपर एक साल से कनाडा के नागरिकों पर गैंग्स की मदद से हमले कराने के आरोप लग रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘RSS के नाम से एक हिंसक, चरमपंथी, दक्षिणपंथी संगठन है…। वह बहुत विभाजनकारी है और इसकी कनाडा समेत पूरी दुनिया में शाखाएं हैं। इसे बैन करने की जरूरत है।’


    NDP सांसद हेदर मेकफर्सन ने भारत को हथियार बेचना बंद करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने भाजपा के ऐसे नेताओं की एंट्री पर बैन लगाने की मांग की है, जो नस्लीय हिंसा और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की बात कर रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ प्रतिबंधों की भी मांग की।

    लिबरल सांसद रूबी सहोता ने कहा, ‘मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कुछ लोग मेरे पास आए और मुझे FaceTime कॉल के वीडियो दिखाए जो भारत की जेलों में बंद गैंग के लोगों के थे। ऐसा कैसे हो रहा है। भारत की जेलों में बंद लोग जबरन वसूली के लिए मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कैसे संपर्क साध रहे हैं। इसमें जरूर कोई विदेशी हस्तक्षेप होगा।’

    भारत और कनाडा संबंध
    खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के तार कनाडा सरकार ने भारत से जोड़े थे। इसके बाद हाल ही में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के उच्चायुक्त रहे संजय कुमार वर्मा को पर्सन ऑफ इंटरेस्ट बता दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए थे। दोनों ही देशों ने 6-6 राजनयिकों को बाहर निकालने का फैसला ले लिया था।

    Share:

    Jharkhand: कांग्रेस की पहली सूची में 33% प्रत्याशी ओबीसी, 7 आदिवासी विधायकों पर खेला दांव

    Wed Oct 23 , 2024
    रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने ओबीसी कार्ड (OBC card) खेला है। पार्टी की ओर जारी पहली सूची में 21 प्रत्याशियों (21 Candidates first list) में से सात पिछड़ा वर्ग और सात आदिवासी कोटे से प्रत्याशी बनाया गया है। महगामा से दीपिका पांडेय सिंह (Deepika Pandey Singh) को उम्मीदवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved