नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने भारत पर दोबारा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है. ट्रूडो ने भारत से बाहर निकाले गए 40 कनाडाई राजनयिकों के मुद्दे को भी उठाया है. कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी आतंकी निज्जर की जून में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप भारत पर लगाया गया.
जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘हम इस बात को लेकर बिल्कुल साफ रहे हैं कि हम इस गंभीर मामले पर भारत के साथ काम करना चाहते हैं. शुरुआत से ही हमने उन वास्तविक आरोपों को शेयर किया है, जिन्हें लेकर हम काफी चिंतित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने इस मामले की तह तक जाने का फैसला किया है. इस मामले को गंभीरता से लेकर भारत सरकार और दुनियाभर के साझेदारों से संपर्क किया है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved