नई दिल्ली । कनाडा (Canada)को अमेरिका (America)हिस्सा बनाने से प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो(Prime Minister Justin Trudeau) ने साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने की थोड़ी भी संभावनाएं(even the slightest possibility) नहीं हैं। दरअसल, ट्रूडो पीएम और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव रखा था।
ट्रूडो ने एक्स पर लिखा, ‘इस बात की थोड़ी भी संभावनाएं नहीं हैं कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बनेगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हमारे दोनों ही देशों में श्रमिक और समुदाय एक दूसरे के सबसे बड़े कारोबारी और सुरक्षा साझेदार होने का लाभ ले रहे हैं।’
ट्रंप ने फिर रखा प्रस्ताव
सोमवार को ट्रंप ने ट्रूडो के सामने कनाडा को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने का अपना प्रस्ताव दोहराया। ट्रंप, पांच नवंबर को अपनी चुनावी जीत के बाद ‘मार-ए-लागो’ में ट्रूडो से मुलाकात के बाद से ही कनाडा को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने का विचार व्यक्त करते रहे हैं। उसके बाद से वह कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसका जिक्र कर चुके हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर कहा, ‘कनाडा में भी बहुत से लोग अपने देश को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने के इच्छुक हैं। अमेरिका अब उन भारी व्यापार घाटे और सब्सिडी को वहन नहीं कर सकता है जिनकी कनाडा को अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए जरूरत है। जस्टिन ट्रूडो को यह पता था और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।’
ट्रूडो के इस्तीफे के बाद सोमवार को ट्रंप ने कहा, ‘अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाता है तो कोई कर नहीं होगा, कर बहुत कम हो जाएंगे और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। साथ मिलकर, यह कितना महान देश बनेगा।’
ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कनाडा अमेरिका के साथ अपनी दक्षिणी सीमा से मादक पदार्थ तस्करी और अवैध प्रवासियों की घुसपैठ को नहीं रोकता है तो कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत कर लगाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved