नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया मेंस क्रिकेट (Australia men’s cricket) टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर(Justin Langer) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लैंगर ने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया। उनके मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने हाल में पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड (England) को 4-0 से रौंदा था। इसके अलावा लैंगर के कोच रहते ही ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वह चार साल तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे।
Developing story here with Justin Langer stepping down as coach. https://t.co/IBbUuXMLkM
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 5, 2022
51 साल के लैंगर की मैनेजमेंट कंपनी डीएसईजी ने शनिवार सुबह इस्तीफे की पुष्टि की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि DSEG कन्फर्म करता है कि हमारे क्लाइंट जस्टिन लैंगर ने आज सुबह ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा कल शाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई बैठक के बाद दिया गया है। कोच ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।’
ऑस्ट्रेलिया को तीन सप्ताह बाद पाकिस्तान का दौरा करना है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि लैंगर की गैर मौजूदगी में सहायक कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड टीम की कोचिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले ही यह प्लानिंग कर चुका है कि वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में मैक्डॉनाल्ड को जिम्मेदारी सौपेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved